क्षेत्रीय
03-Dec-2022

शनिवार को भोपाल गैस कांड की 38 की बरसी थी । गैस कांड की बरसी पर राजधानी भोपाल में अनेक संगठनों ने डाउ केमिकल का विरोध जताया इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के द्वारा चौराहे पर मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शमशुल हसन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इतवारा चौराहे पर हुए श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम कई लोग मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक दोनों सरकारों ने गैस पीड़ितों के सही आंकड़े सुप्रीम कोर्ट में नहीं रखे हैं इतना ही नहीं ड्रग ट्रायल में अब तक 200 से अधिक गैस पीड़ितों की जान भी जा चुकी है । और अभी तक गैस पीड़ितों को नाही सही मुआवजा मिला है और ना ही सही इलाज मिल पा रहा है। जिसके विरोध में डाउ केमिकल की अर्थी निकाली गई और सरकार का पुतला दहन किया गया ।


खबरें और भी हैं