राष्ट्रीय
23-Mar-2021

देश में सोमवार को 40,611 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29,735 ठीक हुए और 197 की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले रविवार को 47,009 केस आए थे। बीते एक हफ्ते में पहली बार नए केस में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले 14 मार्च को 26,413 केस आए थे और इसके अगले दिन 24,437 मरीज संक्रमित पाए गए थे। 15 मार्च के बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। केंद्र सरकार ने कोवीशील्ड वैक्सीन को लेकर अब नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक कोवीशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच का समय पहले से दो हफ्ते ज्यादा रहेगा। अब तक कोवीशील्ड के दोनों डोज के बीच 4 से 6 हफ्ते, यानी 28 से 42 दिन का अंतर रखा जाता था। नए निर्देश के मुताबिक अब यह अंतर 6 से 8 हफ्ते यानी 42 से 56 दिन का होगा। नया नियम सिर्फ कोवीशील्ड वैक्सीन पर लागू होगा। देसी वैक्सीन यानी भारत बायोटेक के कोवैक्सिन पर नया नियम लागू नहीं होगा। कोवैक्सिन के दो डोज चार हफ्ते के अंतर से ही लगाए जाएंगे। करीब एक साल पहले दिल्ली में फ्री स्कीम्स ने जिस तरह अरविंद केजरीवाल को किंग बनाया था, कुछ वैसी ही उम्मीद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भी कर रही हैं। ममता ने ढेरों ऐसी स्कीम्स चला रखी हैं, जिनमें मुफ्त में लोगों को कुछ न कुछ मिलता है। जैसे, छात्र-छात्राओं को मुफ्त में साइकिल देती हैं। लड़कियों को दो बार 25-25 हजार रुपए देती हैं। पहली बार 18 साल की उम्र पूरे होने पर मिलते हैं तो दूसरी बार शादी के पहले मिलते हैं। मुस्लिम समुदाय के स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए पैसे मिलते हैं। संसद में सोमवार को सचिन वझे का मामला उठाने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर इस मामले की शिकायत की है। हालांकि, स्पीकर बिरला कोरोना के चलते अभी अस्पताल में हैं। नवनीत ने स्पीकर को लिखे लेटर में कहा है कि संसद में सचिन वझे का मामला उठाने के बाद अरविंद सावंत ने कहा, श्मैं देखता हूं कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है। तेरे को भी जेल में डालेंगे। अमेरिका के बाउल्डर में एक संदिग्ध आरोपी ने सोमवार को सुपर मार्केट में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। अधिकारियों के मुताबिक, कोलोराडो के किंग सुपर मार्केट में हुई घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें एक लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिवार में रहने वाले डॉग्स का घर के बच्चों के साथ खासतौर पर तालमेल होता है। वे साथ घूमते-फिरते हैं, बच्चे कहीं रुक जाएं, तो वे भी थम जाते हैं। शारीरिक रूप से उनका ये तालमेल बच्चों के साथ भावात्मक जुड़ाव भी दिखाता है। युवा और उनके पेट डॉग्स पर संस्था पॉग्नैंट के एक हालिया शोध से यह पता चला है। शोध के मुताबिक, इस तरह जुड़ाव से पालतू डॉग्स और बच्चों, दोनों का भावनात्मक विकास ज्यादा होता है। ढाई साल पहले एक आत्मघाती हमलावर ने मावूद एकेडमी ट्यूशन सेंटर में ब्लास्ट कर दिया था, जिसमें करीब 40 छात्र मारे गए थे। ये सभी अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के बच्चे थे, जो कॉलेज की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे। नाजीबुल्लाह यूसेफी (38) जो एक शिक्षक हैं और अगस्त 2018 में हुए ऐसे ही एक धमाके में बच गए थे, अब अपने छात्रों के साथ नई जगह पर शिफ्ट हो गए हैं। अगले धमाके के लिए उनके पास प्लान भी है। टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया अब वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड से वनडे में दो-दो हाथ करेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. लोन मोरोटोरियम केस पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। यह वही मामला है जिसमें सरकार ने बैंक कर्जदारों को ईएमआई भुगतान पर बड़ी राहत दी थी। दरअसल, पिछले साल देश के सेंट्रल बैंक ने एक मार्च से 31 मई तक कर्ज देने वाली कंपनियों को मोरोटोरियम देने की बात कही थी, जिसे 31 अगस्त तक भी बढ़ाया गया। शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 277 अंक ऊपर 50,048.80 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी है। सेंसेक्स में एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 1-1ः की बढ़त है। एक्सचेंज पर 2,077 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1,538 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।


खबरें और भी हैं