मनोरंजन
30-Oct-2021

(1) सूर्यवंशी में अक्षय - जैकलीन का डांसिंग फ्यूज़न अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन में लगे हैं.अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर क‍िया है जिसमे अक्षय, जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' के गाने पर थिरकते देखा जा सकता है. हालांकि इस रोमांटिक वीडियो में एक फनी ट्विस्ट भी आ जाता है.   (2) कपिल ने उड़ाया दलेर मेहंदी के कपड़ों का मजाक द कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते दलेर मेहंदी के आने पर कपिल और उनकी टीम ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएगी. शो में कपिल शर्मा दलेर के आउटफिट को नोटिस करते हैं कि और कहते हैं कि जब आप किसी शादी में जाते हो तो दुल्हे ने कभी आपको पीछे बुलाया हो टेंट के पीछे के पाजी आ जाओ. शेरवानी बदल लेते हैं एक-दूसरे के साथ. (3) सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का जलवा एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक अच्छी ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कमाल की डांसर भी हैं , वह सोशल मीडिया पर अकसर अपने डांस वीडियोज और दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब रश्मि देसाई ने अब अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (4) कुणाल ने अभय की शूटिंग शुरू की अभिनेता कुणाल खेमू ने पुलिस थ्रिलर अभय के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। कुणाल ने कहा कि मैं इस श्रृंखला का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं , कुणाल सीरीज में जांच अधिकारी अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी करेंगे। जो केस सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। (5) हौसला रख ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई शाहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'हौंसला रख' को फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। 'हौंसला रख' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। बताया गया है कि फिल्म ने 10 दिनों में करीब 38 करोड़ की कमाई कर ली है।


खबरें और भी हैं