भोपाल बुधवार को करोना वायरल संकट में लगे लॉक डाउन में वर्क फ़ॉर हुमिनिटी संस्था के तत्वधान में कांग्रेस नगर नगर निगम कॉलोनी में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की ब्लड डोनेशन टीम के सयुक्त तत्वाधान में थेलेसिमिया के बच्चो के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के सदस्य अफसर हसन सलमान अली,हिफाज़त अली,असलम अली नफीस खान समीर अली,एजाज़ खान,मोहम्मद मुकीम असलम खान आसिफ अली सहित युवाओ ने रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सुमित कहा रक्तदान के दौरान मास्क पट्टी शोसल डिस्टन और सनेटाइजं और रक्त देने वाले का पूरा चेकप कर ही रक्त लिया गया है इस मोके पर भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल का टेक्निकल स्टाफ के रफीक खान,मुबीन खान एवं उनकी पूरी टीम मोके पर उपस्थित थी