मनोरंजन
26-Apr-2023

सलमान खान को किया प्रपोज! बोली मुझसे शादी कर लो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान फिलहाल दुबई में हैं जहां उन्होंने एक इवेंट में शिकरत की। इस दौरान उन्हें एक फैन ने शादी करने का प्रस्ताव दिया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सलमान स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं वहां हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है। इस दौरान वह फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। तभी एक फीमेल फैंस चिल्लाते हुए बोली सलमान मुझसे शादी कर ले। इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा अभी करा दूं इनके साथ। तब वहीं पर मौजूद एक महिला चिल्लाई शादी नहीं करनी सलमान। शादी नहीं करनी। इस पर रिएक्शन देते हुए भाईजान ने कहा बिल्कुल सही। 1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में दिखीं आलिया आलिया भट्ट को हाल ही में दुबई जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर 30 साल की आलिया भट्ट नो मेकअप लुक में नजर आईं। आलिया ने एडिडास x गूची जीजी कैनवास पैंट पहना हुआ था। जिसमें वह बिल्कुल स्टाइलिश लग रही हैं इस जॉगर्स-स्टाइल वाली पैंट की कीमत 1लाख 62 हजार रुपए है। इस जॉगर को इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर बनाया है। ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय हाल ही में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं। ऐश्वर्या राय अपनी अपकमिंग फिल्म पोन्नियन सेल्वन-2 (PS-2) का प्रमोशन कर रही हैं। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुईं विद्या बालन मुंबई के शनमुखानंद हॉल में 24 अप्रैल को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक्ट्रेस विद्या बालन सिंगर आशा भोसले और गायक पंकज उदास समेत कई सेलिब्रिटीज को अलग-अलग कैटेगरी में दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया


खबरें और भी हैं