राष्ट्रीय
30-Jun-2020

1#मोदी #सरकार ने देश में टिकटॉक समेत #59 ऐप पर #पाबंदी लगा दी है. #सरकार ने #रक्षा, #सुरक्षा और #निजता को #खतरा बताते हुए ये फैसला लिया है. #सरकार के इस फैसले के बाद #टिकटॉक की तरफ से #सफाई दी गई है. उसने कहा है कि किसी भी #यूजर की जानकारी दूसरे देश, यहां तक कि चीन को भी नहीं दी गई है. 2#केंद्रीय #गृह #मंत्रालय ने #अनलॉक-2 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई #गाइडलाइन 1 जुलाई से लागू होंगी. दरअसल, #अनलॉक-1 की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है. इसी के साथ #अनलॉक-2 का ऐलान किया गया है जिसमें कई #गतिविधियों में छूट होगी लेकिन #पाबंदियों के साथ. #कंटेनमेंट #जोन में सख्ती रहेगी जबकि #कंटेनमेंट #जोन से बाहर के इलाकों में #छूट दी जाएगी. 3#संदेसरा #घोटाला मामले में कांग्रेस नेता #अहमद #पटेल से पूछताछ करने के लिए #प्रवर्तन #निदेशालय (ईडी) की टीम उनके घर पहुंची. #ईडी ने अहमद पटेल से चेतन संदेसरा के बारे में पूछताछ की, जो उनके बेटे #फैसले #पटेल और #दामाद #इरफान #सिद्दीकी का करीबी बताया जाता है. 4#देश में #कोरोना के मामलों में एक बार फिर #उछाल आई है. #मंगलवार को #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, #देश में #कोरोना #मरीजों की कुल संख्या #5 लाख 66 हजार 840 हो गई है, जिसमें #16 हजार 893 लोगों की #मौत हो चुकी है. 5#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी का आज एक बार फिर #राष्ट्र के नाम #संबोधन होने जा रहा है. देश में #कोरोना #वायरस के मामलों की बढ़ती #रफ्तार और #सीमा पर चीन के साथ जारी #तनातनी के बीच होने वाले इस #संबोधन पर हर किसी की #नजर है. 6#पाकिस्तान ने एक बार फिर #सीजफायर का #उल्लंघन किया है. #पाकिस्तान की ओर से #बारामूला जिले के #नौगाम सेक्टर में #गोलाबारी की गई है. भारतीय सेना के #चिनार #कॉर्प्स का कहना है कि #पाकिस्तान की ओर से #मंगलवार सुबह #मोर्टार #दागे गए और अन्य #हथियारों से #गोलीबारी की गई है, जिसका हम #जवाब दे रहे हैं. 7#भारत और #चीन की सेनाओं के बीच #मंगलवार को #लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की एक और दौर की वार्ता हो रही है ताकि #पूर्वी #लद्दाख में तनाव को कम किया जा सके और #संवेदनशील क्षेत्र से #सेनाओं को पीछे करने के #तौर-#तरीकों को अंतिम #रूप दिया जा सके 8#महाराष्ट्र के #मुंबई में स्थित होटल #ताज को फोन पर बम से उड़ाने की #धमकी मिली है, जिसके बाद #हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ये #कॉल कथित तौर पर #पाकिस्तान से आया था. 9#विश्व #स्वास्थ्य #संगठन का मानना है कि अभी दुनिया में #कोरोना #वायरस का सबसे बुरा #काल नहीं आया है और वो आना अभी बाकी है. #डब्लू एच ओ चीफ टेड्रोस गैब्रियेस ने सोमवार को कहा कि #कोरोना #वायरस का बुरा रूप आना अभी बाकी है, हमें ये कहते हुए #दुख हो रहा है. 10#चीन अपनी #नापाक हरकतों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अब उसने #भूटान की एक नई जमीन पर अपना #दावा ठोका है. #ग्लोबल #इन्वायरमेंट #फैसिलिटी #काउंसिल की 58वीं #बैठक के दौरान #बीजिंग ने #भूटान के सकतेंग वनजीव अभयारण्य की #जमीन को विवादित बताते हुए इसकी #फंडिंग का विरोध किया


खबरें और भी हैं