क्षेत्रीय
20-Mar-2023

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले दिनों तीन टाइगर माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़े गए हैं। इन टाइगर को छोड़े जाने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इस इलाके में पर्यटन से रोजगार बढ़ने की बात कही है लेकिन शिवपुरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित रामसर साईट सांख्य सागर झील में चारों ओर जलकुंभी व्याप्त है। इस जलकुंभी के कारण इस सांख्य सागर झील की हालत खराब है और यहां पर जलकुंभी ने पूरी झील के पानी को घेर लिया है। इस जलकुंभी से यहां पर नौकायान भी बंद हो गया है। इसके अलावा इस झील के पास स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल भदैयाकुंड पर भी गंदगी व्याप्त है। इस भदैयाकुंड पर भी नियमित साफ-सफाई ना होने से इस प्राकृतिक झरने को देखने के लिए आने वाले लोगों में निराशा है और बाहर से आने वाले पर्यटकों में नाराजगी है। #shivpurinews #टाइगर_माधव_राष्ट्रीय_उद्यान #mpnews


खबरें और भी हैं