(1) में संघ का विरोधी था हूँ और रहूंगा - दिग्विजयसिंह भोपाल में कांग्रेस सांसद दिग्विजयसिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आड़े हाथो लिया है , दिग्विजय का कहना है संघ की विचारधारा से वे सहमत नहीं है और संघ के हमेशा खिलाफ रहेंगे | दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा पर आधारित पुस्तक पथिक का विमोचन भोपाल में एक समारोह कर किया गया | (2) भिंड में बस और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत आज सुबह मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बस और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है। गोहद चौक थाना इलाके के पास हुए इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक है। उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी। (3 ) भोपाल में कोरोना वाइरस की जांच बंद भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच बंद हो गई है क्योंकि वायरोलॉजी लैब बंद हो गई है। लैब में सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारी नियुक्त किए थे जिनका अनुबंध खत्म हो गया और उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया इसलिए उन्होंने आना बंद कर दिया। इसका नतीजा यह है की कोरोना के 2,000 से ज्यादा सैंपल पेंडिंग हो गए हैं। (4 ) एमपी के सभी टाइगर रिज़र्व खुले MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, संजय डुबरी और पन्ना नेशनल पार्क आज 1 अक्टूबर से खुल गए जो 3 महीने से बंद थे, लेकिन अब यह अगले साल जून तक खुले रहेंगे। यानी 9 महीने तक टूरिस्ट रिजर्व पार्कों के कोर इलाकों में सफारी कर सकेंगे। (5 ) महीलाओं के विवाद में अनस खान पर पड़ोसियों का हमला भोपाल के तलैया इलाके में जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर अनस खान पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। हमले में इंजीनियर का सिर फूट गया। विवाद महिलाओं पर कमेंट्स करने को लेकर होना बताया गया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है । (6 ) एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आज इंदौर में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा आज 1 अक्टूबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर के महाप्रबंधक के मुताबिक वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे तथा रक्षा उत्पाद, रक्षा मंत्रालय द्वारा इंदौर जिले और आसपास के क्षेत्रों के उद्योगपतियों के लिए आयोजित एक दिनी वर्कशॉप का शुभारंभ करेंगे। (7) इंदौर में सब्जी, फल और ठेलो पर लाउड स्पीकर बैन इंदौर में सब्जी, फल या अन्य सामग्री बेचने वालों के ठेले पर लाउड स्पीकर नहीं चलाए जा सकेंगे। इसको लेकर प्रभारी कलेक्टर ने प्रतिबंध लगा दिया है। निर्देश में साफ तौर पर चेताया गया है कि ठेले पर लाउड स्पीकर मिलने पर चालान काटा जाएगा। (8 ) उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्मारती की भस्म के नमूने लिए उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल क्षरण के मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और जीएसआइ के दल का निरीक्षण पूरा हो गया है । दल में शामिल विशेषज्ञों ने महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान भगवान को चढ़ने वाली भस्म के नमूने भी लिए। इसके अलावा अभिषेक के लिए उपयोग में लाने वाले जल के भी सैंपल लिए। इन नमूनों की जांच कराई जाएगी। (9 ) राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में खंडवा और देवास फाइनल में भोपाल में खंडवा ओर देवास के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सीनियर एवं जूनियर रग्बी स्टेट चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, रायसेन रोड के मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले खेले जा रहे है। (10 ) महिलाएक दिवसीय मुकाबले में बडौदा की एकतरफा जीत भोपाल में कप्तान अमृता जोसेफ के शानदार अर्धशतक की मदद से बड़ौदा ने मध्य प्रदेश को सीनियर महिला वन-डे प्रेक्टिस मैच सीरीज के पहले मुकाबले में 138 रनों से पराजित किया। भोपाल के फैथ क्रिकेट क्लब में खेले गए मुकबाले में बड़ौदा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया।