डबल मनी मामले में पुलिस और भाजपा नेताओं की मिलीभगत-कंकर मुंजारे मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत वन विभाग द्वारा किया गया सामग्री का वितरण आयुष मंत्री कावरे के क्षेत्र मे परसवाड़ा रक्षाबंधन मेगा महोत्सव का आयोजन किया गया जिले के लांजी व किरनापुर क्षेत्र के बहुचर्चित डबल मनी मामले के उजागर होते ही प्रारंभ से ही इस मामले की सीबीबाई जांच कराने की मांग की गई। सबसे पहले १७ मई २०२२ को बालाघाट में पत्रकार वार्ता एवं १ जून २०२२ को भोपाल में पत्रकार वार्ता करके इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की गई थी। लगातार सीबीआई जांच करने की मांग करने एवं दबाव बनाने के कारण राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लगभग दो हजार करोड़ रूपये के इस रकम दोगुनी करने के कारोबार की सीबीआई जांच करने की सिफारिश की है। उक्त बातें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शनिवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने इस मामले में तात्कालीन कलेक्टर दीपक आर्य व तात्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं भाजपा नेताओं के मिलीभगत होने का आरोप लगाया है मध्य प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अनुसार वन ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को 1 सितंबर 2023 को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य अंतर्गत जूता चप्पल साड़ी पानी बोतल प्रदाय किया गया। इस कार्यक्रम में भगत सिंह नेताम भूतपूर्व विधायक बैहर मुरलीधर नर्सवानी भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मोहबल सिंह उईके वन सभापति अमित बिसेन मंडल अध्यक्ष उकवा विजय पतले महामंत्री बलवंत टेकाम महामंत्री अशोक वरकड़े सरपंच ग्राम पंचायत गुदमा कु.अनुसूया क्षत्रिय सरपंच ग्राम पंचायत उकवा तपेश घुले राजकुमार जी मोर्चा प्रभारी हरिश्चंद्र पंद्रे सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत उमरिया एवं मती उषा गिरे महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा आदि उपस्थित रहे । जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटंगी से मुर्री मार्ग लम्बाई लगभग 2 से 3 किलोमीटर जो कि बहुत लंबे समय से कच्ची एवं गिट्टी वाली सड़क थी यह मार्ग ग्रामीणों को हट्टा मुर्री बालाघाट किरनापुर की ओर जाने वाले मार्ग से जोड़ती है लंबे अंतराल के बाद यह डामर सड़क निर्मित की गई है। किंतु शासन प्रशासन की उदासीनता के परिणाम स्वरूप चंद महीने में ही यह सड़क जर्जर होते गई. और बारिश लगते से ही एवं आवागमन होने से यह सड़क में डामर उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे बनने लगे हैं जगह-जगह सड़क में गड्ढे होने की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है सवाल उठना लाजमी है? क्या आम जनता को इसकी जानकारी देना उचित नहीं समझा जा रहा है. माननीय आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा में परसवाड़ा रक्षाबंधन मेगा महोत्सव का आयोजन 1 सितंबर 2023 को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में किया गया। 1 सितंबर को मंत्री श्री कावरे ने सबसे पहले अपनी बहन श्रीमती मौसम बिसेन हरिनखेडे से रक्षा सूत्र बंधवाकर इसकी शुरुआत की इसी क्रम में मंत्री श्री कावरे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिड़ी पहुंचे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिड़ी में अध्यनरत बहनों ने रक्षा सूत्र बाँधकर परसवाड़ा रक्षाबंधन मेगा महोत्सव मनाया। मंत्री श्री कावरे ने वाहनों से कहा कि एक भाई होने के नाते हुए अपनी बहनों से यह अपेक्षा करते हैं कि वह बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक अर्जित कर अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।