1#देश में #कोरोना #मरीजों का आंकड़ा तेजी से #बढ़ता जा रहा है. पिछले #24 घंटे में #17 हजार #296 नए मामले #सामने आए हैं और #407 लोगों की #मौत हो गई है. #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से #शुक्रवार को जारी अपडेट के #मुताबिक, #देश में कुल #मरीजों का आंकड़ा #4 लाख #90 हजार #401 हो गया है 2#शुक्रवार को #देश में #कोरोना वायरस से हुई कुल #मौतों का आंकड़ा #15 हजार को #पार कर गया है. #जबकि अब #देश में #करीब पांच #लाख #कोरोना #वायरस के मामले हैं 3#बीजेपी #अध्यक्ष #जेपी #नड्डा ने कांग्रेस पर बड़ा #आरोप लगाया है. #नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि #प्रधानमंत्री #नेशनल #रिलीफ #फंड का पैसा #राजीव #गांधी #फाउंडेशन को दिया गया. 4#महाराष्ट्र ने भी #बाबा #रामदेव की दवा #कोरोनिल पर #रोक लगा दी है. उधर #राजस्थान #निम्स ने #स्पष्ट किया है कि #कोरोना #मरीजों पर #अश्वगंधा, #गिलोय का ट्रायल किया था पर #कोरोनिल का नहीं. 5#चीन अब #पाकिस्तान के रास्ते भारत की #घेराबंदी कर रहा है. पाकिस्तान की #भारत से लगती #सीमा पर भारी #संख्या में चीनी सैनिकों की #मौजूदगी बढ़ती जा रही है. #चीन भारत से लगती #कश्मीर से #गुजरात की सीमा पर #एयरपोर्ट का जाल #बिछा रहा है. 6#शुक्रवार को #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने यूपी सरकार के ‘#आत्मनिर्भर #रोजगार #अभियान’ की #शुरुआत की.इस #अभियान को #लॉन्च करने के दौरान #पीएम #मोदी ने कई #मजदूरों के साथ #संवाद किया. 7#दिल्ली में #मॉनसून अपने तय समय #27 #जून से दो दिन पहले ही #पहुंच गया है. वहीं, #यूपी, #बिहार और #असम में #मॉनसूनी #बारिश कहर #बरपा रही है. दो दिनों में #यूपी और #बिहार में भारी #बारिश के साथ #बिजली गिरने से #107 लोग मौत के #मुंह में समा गए. 8 #राम #मंदिर के पक्ष में #सुप्रीम #कोर्ट का फैसला आने के बाद #निर्माण कार्य में हो रही #देरी को लेकर आज #शुक्रवार को #विश्व #हिंदू #परिषद की #अयोध्या में #महत्वपूर्ण #बैठक होने जा रही है. इसमें #पूर्वी क्षेत्र के #27 #महत्वपूर्ण #पदाधिकारियों को बुलाया गया है. 9#चीन के #झिंजियांग इलाके में शुक्रवार सुबह काफी तेज #भूकंप के झटके #महसूस किए गए हैं. सुबह करीब #5 बजे आए इन #भूकंप के #झटकों की #तीव्रता 6.4 बताई जा रही है. 10#प्रधानमंत्री #इमरान #खान ने संसद में #अलकायदा के सरगना रहे #आतंकवादी #ओसामा #बिन #लादेन को #शहीद बताया है. उनका कहना है कि #पाकिस्तान को #आतंक के खिलाफ #जंग में #अमेरिकी का साथ नहीं देना चाहिए था.