क्षेत्रीय
सारंगपुर तहसील का प्रसिद्ध प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बिजासन का धाम भेसवा माता मैं इन दिनों श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है यह मंदिर सारंगपुर संडावता मार्ग पर सारंगपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित है उक्त मंदिर पर पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है मंदिर की विशेषताएं आएगी इस मंदिर पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है मां बिजासन भेसवा माता के नाम से साल में दो बार मेले का भी आयोजन होता है पूर्व में भेसवा माता एवं पाल्या माता में पशु मेले का आयोजन होता आया है जिसमें अंतर राज्य प्रांतों से व्यापारी खरीदारी करने आते थे लेकिन अब वह मिला तो धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है