राष्ट्रीय
11-Mar-2020

1 भाजपा के हुए महाराज कांग्रेस छोड़ने के करीब 27 घंटे बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार दोपहर 2.50 बजे भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की तीन वजहें बताईं। पहली वास्तविकता से इनकार करना, दूसरा जड़ता का माहौल और तीसरा नई सोच और नए नेतृत्व को मान्यता न दिया जाना। 2 संकट टालने के लिए कांग्रेस की कोशिशें मध्य प्रदेश में सरकार का संकट टालने के लिए कांग्रेस की कोशिशें शुरू हो गई हैं। भोपाल स्थित सीएम हाउस से 80 विधायकों को जयपुर भेज दिया गया है। इनमें कांग्रेस के अलावा 4 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इन लोगों के लिए जयपुर के ब्यूना विस्टा होटल के 44 विला बुक हैं। 3 सिंधिया को मिलने का समय न देने की खबरों पर बोले राहुल राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया कभी भी मेरे घर आ सकते थे. राहुल ने कहा कि वे कांग्रेस के एकलौते ऐसे सदस्य थे जो कभी भी उनके घर आ सकते थे । 4 भारत में कोरोनावायरस के 10 नए मामलों की पुष्टि भारत में कोरोना वायरस के 10 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हुई है. इस तरह देश में अब कोरोना वायरस को पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है. सरकार ने ये जानकारी दी. 10 जो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं इसमें से आठ केरल और एक-एक मामले राजस्थान और दिल्ली के हैं 5 दिग्विजय सिंह का दावा- 22 बागी विधायकों में 13 कांग्रेस के साथ मध्य प्रदेश की सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार के बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए बुधवार को दावा किया कि 22 बागी विधायकों में 13 ने कांग्रेस नहीं छोड़ने का भरोसा दिया है. 6 डीके शिवकुमार को कर्नाटक , अनिल चौधरी को दिल्ली की कमान कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए डीके शिवकुमार को कर्नाटक का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दी है. चौधरी के साथ पांच उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति पार्टी ने की है, जिसमें से चार युवा हैं. 7 संसद में हंगामा संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने दिल्ली हिंसा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए रोक दिया गया 8 द. अफ्रीका 4 साल बाद वनडे के लिए भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है। यहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया के पास साल की तीसरी और आखिरी सीरीज जीतने का मौका है। 9 एसबीआई की सभी एफडी पर नई ब्याज दरें लागू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है। ये दूसरा मौका है जब इस महीने में ब्याज दरों में कटौती की गई हो। एफडी की नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। एसबीआई ने ये साफ किया है कि नई दरें नई एफडी पर ही लागू होंगी। 10 शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव रहा सोमवार को बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद बुधवार को बाजार मामूली रूप से ऊपर चढ़कर बंद हुए। बुधवार के कारोबार में बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखा गया। कारोबार के अंत में बीएसई 62 अंक ऊपर 35,697 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी, 7 अंक ऊपर 10,458 अंकों पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं