क्षेत्रीय
20-Sep-2019

देश में आर्थिक मंदी के विरोध में कांग्रेस ने भोपाल के मानस भवन में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया । आयोजन में सीएम कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया सहित सभी कांग्रेस नेता और मंत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलानाथ ने मध्यप्रदेश सरकार के 6 महीने कार्यकाल की चुनौतियों और उपलब्धियों को जनता से साझा किया। सीएम कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते कहा कि सरकार को काम करने के लिए साढ़े 6 महीने मिले हैं। इस दौरान सरकार को कई बड़ी चुनौती मिली। सरकारी खजाना खाली था, अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट आ रही थी और बदहाल कृषि सरकार के सामने बड़ी चुनौती थी। लेकिन बावजूद इन चुनौतियों का सामना करते हुए सरकार ने कई बड़े काम किए हैं।


खबरें और भी हैं