1#एचडीएफसीबैंक ने सभी अवधि के #कर्ज पर ब्याज दर 0.20ः घटाने की घोषणा की है. यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. कैनरा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी ब्याज दर घटाने की घोषणा कर चुके हैं. 2इंडोनेशिया ने अमेजॉन, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई और गूगल पर मंगलवार से 10ः #वैल्यूऐडेडटैक्स लगा दिया है. 3#कोरोनासंकट के कारण देश में #पामआयल की मांग घट गई है सूरजमुखी और सोया तेल की मांग में वृद्धि हुई है. ऐसा 2 महीने तक #होटल और #रेस्टोरेंट बंद रहने के कारण हुआ. 4महंगा बिकने वाला #दशहरीआम कम पैदावार के बावजूद भी 15 से 20 रुपए किलो थोक में बिक रहा है. इसका कारण #मांग में कमी और निर्यात ना हो पाना है. 5मुंबई में एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के दूसरे बड़े #डाटासेंटर का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री #रविशंकरप्रसाद और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री #उद्धवठाकरे ने #ऑनलाइन किया.