क्षेत्रीय
04-Aug-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय देहरादून स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति व रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे में संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए गौरीकुंड में चल रहे राहत बचाव कार्य में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। कैबिनेट बैठक में कैबिनेट मंत्री द्वारा मसूरी को पूर्ण तहसील का दर्जा देने का प्रस्ताव रखा गया था जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मसूरी को तहसील का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई प्रस्ताव पारित होने के बाद मसूरी भाजपा मंडल द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर मिष्ठान वितरित किया गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के कोटद्वार निंभुचौड स्थित आवास पर जनसुनवाई के दौरान शिवराजपुर वार्ड संख्या ३२ की जनता ने वार्ड में हो रही पेयजल की समस्या और अधिकारियों से शिकायत करने पर उनके द्वारा अमर्यादित व्यवहार करने की जानकारी दी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्ति की ओर जल्द से जल्द समस्या का निवारण करने पर और सूचित करने के निर्देश दिए। नैनीताल जिले के ओखलढुंगा में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है जिसके बाद अब नुकसान का आकलन करने के लिए जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है दिन रात सड़क खोंलने का काम किया जा रहा है चार जेसीबी 30 किलोमीटर सड़क को खोलने में जुटी हुई है अब तक 23 किलोमीटर तक सड़क खोल दी गयी है। इसके साथ ही घरों में मलवा घुसने से 18 परिवार प्रभावित हुए हैं गांव में एसडीएम तहसीलदार व प्रशासनिक अमला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात मौके पर पहुंच चुकी थी जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि 25 प्रभावित परिवारों को सहायता राशि के चेक भी वितरित कर दिए गए हैं साथ ही उन्हें राशन की विधि जा रही है इसके अलावा 18 परिवारों को आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। मोदी सरनेम केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए राहुल की सजा पर रोक लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की और फैसला दिया। इस फैसले के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी जश्न का माहौल बना हुआ है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।


खबरें और भी हैं