क्षेत्रीय
14-Dec-2019

1 जबलपुर के संयोगितागंज इलाके में अवैध रूप से बनाए गए, होटल पर प्रशासन ने आज कार्रवाई कर होटल को बुलडोजर से तोड़ दिया है। दरअसल, होटल की जमीन अवैध रूप से कब्जा की गई थी। जिसे नगर निगम की टीम ने खाली कराया और साथ में कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। इसी बीच पुलिस प्रशासन कब्जा की गई जमीन खाली कराने पहुंची तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। और इसी बात पर झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने हंगामा करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के तमाम कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे कि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। लिहाजा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने भी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दी है। जबलपुर जिला प्रशासन ने आज माफिया रज्जाक पहलवान के खिलाफ कार्यवाही की। दरअसल, रज्जाक पहलवान ने नगर निगम के नाले पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा था इतना ही नहीं नाले के ऊपर नगर निगम के द्वारा बनाई गई रोड पर अवैध पार्क तक रज्जाक पहलवान ने निर्मित कर दिया था। बाइट--भरत यादव--कलक्टर 3 जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया. जब वार्ड 15 में अस्पताल के पास सफाईकर्मियों को सफाई के दौरान मिसाइल जैसा दिखने वाला बम दिखाई पड़ा, वही बम मिलने की खबर सभी तरफ फैल गई. जिससे मौके पर भीड़ इकठ्ठी हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने बम को देखते हुए बम स्क्वाड टीम को बुलाया गया. टीम ने मौके पर पहुँचकर, बम की जांच करते हुए बतया की बम निष्क्रिय है, जाँच टीम ने बम को जप्त करके पुलिस ने इसकी जाँच पड़ताल शुरू कर दी है । 4 जबलपुर में नर्मदा की लहरों पर अठखेलियां करते समुद्री पक्षीयो का झुंड, देश विदेश से आए सैलानी परिंदे, पर्यटकों को खूब लुभा रहे है,आपको बता दे कि सर्दी शुरू होते ही यूरोपीय देशों से पक्षियों का झुंड नर्मदा नदी की ओर रुख करता है,जहाँ दर्शन करने वाले लोग, और पर्यटक इन पक्षियों को देखकर खुश होते है, वही बोटिंग करने वाले लोग बर्ड्स के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आते है, यहाँ सैलानी पक्षी शहर में 6 वर्षाे से दस्तक दे रहे है,जंगल,पहाड़,और पर्याप्त जलस्रोत के कारण अनेको सैलानी पक्षी नर्मदा की वादियों में आते है, और पर्यटकों का दिल जीत लेते है। और इसी वजह से मेहमान पक्षियों को जबलपुर लुभा रहा है।


खबरें और भी हैं