पिछले कई वर्षों से नागरिकों सहित करेली प्रेस परिषद और कई संगठन करेली में ओवर नाईट एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग कर रहे थे। यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा जबलपुर मंडल से शुरू होने वाली ओवर नाइट जबलपुर-इंदौर-जबलपुर का करेली स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत किया गया है। आधीरात करेली स्टेशन पर ओवरनाइट एक्सप्रेस के प्रथम दिवस स्टॉपेज की सौगात लेकर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप और भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा पहुंचे। नागरिकों द्वारा स्टॉपेज की सौगात दिलाने के लिए सांसदों एवं ओवरनाइट एक्सप्रेस का ढोल बाजे पुष्पाहारो आतिशबाजी मिष्ठान वितरण कर भव्य स्वागत किया गया इसके बाद ओवरनाइट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ओवर नाइट एक्सप्रेस से करेली के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से इंदौर की ओर जाने आने में विद्यार्थियों और व्यापारियों से लेकर नागरिकों को बहुत सहयोग मिलेगा #narendramodi #modiji #hindinews #karelinews