1 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में देश की सबसे बड़ी हीरा खदान पाने के लिए अदानी और बिड़ला समूह अड़े हुए हैं. बक्सवाहा की इस बंदर हीरा खदान के लिए ऑनलाइन बिड मंगलवार को सुबह जारी हुई. सरकार ने इसकी ऑफसेट प्राइस 55000 करोड रुपए सुनिश्चित की थी. जोकि बढ़कर 80,000 करोड रुपए तक पहुंच गई है. 2 नए वर्ष के पहले 6 महीनों में कमजोर मांग व सोने के भाव में दबाव रहने की संभावना है. मुंबई के बाजारों में लंबे समय बाद प्रीमियम पर बिक्री हो रही है. दीपावली पर सोना सस्ता बिका है. उधर सोने के ग्रे मार्केट को भी बढ़ावा मिला है. 3 क्लाउड दिग्गज ओरेकल ने इंफोसिस के पूर्व सीईओ और एआई कंपनी वियानई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ विशाल सिक्का को अपनी कंपनी के निदेशक मंडल के लिए चयनित किया है. 4 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड जारी करने को लेकर रिजर्व बैंक को कोई आपत्ति नहीं थी. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने यह दावा किया. 5 प्याज की महंगाई ने जहां लोगों का जायका बिगाड़ दिया है, वहीं तमाम जरूरी वस्तुओं के दाम बढ़ने से आम लोगों को जीवन-निर्वाह के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी से इस बात की पुष्टि हुई है. मार्च से दिसंबर के बीच प्याज के दाम में पांच गुना बढ़त हो गई है