राष्ट्रीय
03-Feb-2023

आसमान में अचानक दिखी चमकदार रोशनी...वीडियो वायरल मध्य प्रदेश के कई जिलों में 2 फरवरी की शाम आसमान नें अद्भुत नजारा दिखाई दिया. आसमान में एक रोशनी जैसी चीज दिखाई दी. एक मिनट बाद यह रोशनी गायब हो गई. जैसे ही यह रोशनी दिखाई दी लोगों ने मोबाइल से इसके वीडियो रिकॉर्ड किए और फोटो खींचे. इसके साथ ही फिर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया. किसी ने इसे विमान बताया तो किसी ने रहस्यमयी रोशनी तो किसी ने इसे खगोलीय घटना बताया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुबह का भूला बता दिया विधानसभा चुनाव 2023 (mp assembly election 2023) से पहले वादों घोषणाओं और सवलों की सियासत जारी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुबह का भूला बता दिया है. साथ ही उन्होंने एक दिन सीएम के सवाल नहीं करने पर कहा मैंने पहले समझाया था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं जनकल्याण के काम करना है सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो भूला नहीं कहते. सीएम शिवराज (CM Shivraj) पिछले कई दिनों से कमलनाथ (Kamlnath) से उनके 15 महीने की सरकार को लेकर एक सवाल कर रहे थे. दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में रुक सकेंगे एमपी के मरीज मध्यप्रदेश से सिविल सर्विसेज की परीक्षा देने वाले और गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे लोग दिल्ली में बने नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन में ठहर सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में 150 करोड़ की लागत से बनाए गए मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन किया। भोपाल-जबलपुर में कोल्ड वेव चलेगी!पारा 10 डिग्री से कम मध्यप्रदेश में फिर से तेज ठंड का दौर आ गया है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारे में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भोपाल उमरिया जबलपुर समेत सात जिलों में कोल्ड वेव चलने और उज्जैन-रतलाम सबसे ठंडे होने की संभावना जताई है। क्रिकेटर सौम्या तिवारी का भोपाल में ग्रैंड वेलकम हुआ विमेंस U19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में विनिंग पारी खेलने वाली क्रिकेटर सौम्या तिवारी का भोपाल में ग्रैंड वेलकम हुआ। सौम्या वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार भोपाल आईं। उनके स्वागत में सड़कें फूलों से पट गईं।


खबरें और भी हैं