सतपुला रेलवे पुल के नीचे रविवार की सुबह रेल की पटरी के पास मृत चीतल को देख पुल के ऊपर से गुजर रहे नागरिक रुक गए। स्थानीय नागरिकों ने पास जाकर देखा तो चीतल मृत अवस्था में पड़ा था। वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सतपुला पहुंचे वन विभाग के रेस्क्यू दल ने बारीकी से स्थल का निरीक्षण कियावन विभाग मृत चीतल को लेकर वेटरनरी कालेज अस्पताल पहुंच गए जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। मृत चीतल को वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने मंडला रोड पर चीतल का नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया। रविवार की शुभ संध्या पर मध्य प्रदेश के सिवनी में समाज सेवी निलेश जैन के मार्गदर्शन में किशोर बाल सुधार गृह में जैन समाज द्वारा संस्कारों की पाठशाला लगाई गई।जिसमे ब्रह्मचारणीय ममलश्री बहनजी बाल ब्रह्मचारणी समायश्री बहनजी सहित सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक श्री दीपक राज जैन पंडितश्री संतोष जैन ने बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण कर अपराधों से मुक्त होने का उपाय बताया।कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती प्रीती निलेश जैन ने मंगलाचरण से किया और श्री वीर प्रभु के साथ श्रीगुरु महाराज की भाव वन्दना की।सफल आयोजन के लिए बाल सुधार गृह के अधीक्षक श्री कुंभरे ने ब्रह्मचारणीय बहनों सहित जैन समाज का आभार माना। जबलपुर संजीवनी नगर पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से गांजा बरामद किया है। संजीवनी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया की मुखबिर से सुचना मिली थी की पुष्पताल के पास एक युवक नशे का पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। जबलपुर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे या बैठक स्वास्थ विभाग और सफाई कर्मचारियों को हिदायत दी गई यह बैठा मानस भवन स्मार्ट सिटी कार्यालय में कोई जबलपुर सावन सो मार्केट छठ में सोमवार को कटंगी जो जबलपुर से कटंगी 50 किलोमीटर दूर है वहां से 12 सौ कौवा dj कल शाम को ही मानवता के ग्वारीघाट धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने जल भर का सोमवार को 12 सोफा बड़ी कटंगी के लिए रवाना हुए वहां पर शिव जी के मंदिर में जल भर का लेकर यात्रा में शामिल कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत होगा। जबलपुर में पिछले दो माह में पुलिस द्वारा ड्रग सप्लायर सहित 24 नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर 71 हजार नग नशीले इंजेक्शन जप्त किये गए। लगभग 50 लाख रूपये कीमती इन इंजेक्शनों को जप्त करते हुये पुलिस ने सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की है।लगभग 50 लाख रूपये के जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।