फिल्म आदिपुरुष पर बैन! रविवार को आदेश जारी प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद जारी है। मुंबई के नालासोपारा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को फिल्म का शो रुकवा दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में पहुंचकर नारेबाजी की और दर्शकों से हॉल के बाहर जाने को कहा। कार्यकर्ताओं की थिएटर मैनेजर से बहस भी हुई। इसके बाद शो रद्द कर दिया गया। इधर नेपाल में काठमांडू महानगरपालिका ने भी आदिपुरुष को न दिखाने का फैसला लिया है। फिल्म में सीता को भारत की बेटी बताने पर नेपाली सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। नेपाल सेंसर बोर्ड का कहना है कि सीताजी का जन्म भारत में नहीं बल्कि नेपाल के जनकपुर में हुआ था। विवाद बढ़ने पर काठमांडू के मेयर ने रविवार से ही शहर में हिंदी फिल्में दिखाना बैन करने का आदेश दे दिया। रश्मिका मंदाना के साथ हुई 80 लाख की ठगी साउथ एक्ट्रसे रश्मिका मंदाना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आने वाली हैं। इस बीस हाल ही में खबर आई है कि उनके साथ 80 लाख रुपए की ठगी हुई है। उनके साथ ठगी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनका मैनेजर है। जैसे ही रश्मिका को इस ठगी के बारे में पता चाला रश्मिका ने उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया। हालांकि अभी तक रश्मिका की तरफ इस खबर पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आ रहा है। एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखीं जैकलीन जैकलीन फर्नांडिस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में जैकलीन हमेशा की तरफ काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं। एयरपोर्ट पर जैकलीन ने व्हाइट टॉप के साथ मैचिंग पर्पल कोट- पैंट पहना हुआ है।