ऑयल पेंट की दुकान में नौकरों ने की चोरी मोहखेड का खरीदार भी गिरफ्तार छोटी बाजार में बाहुबली पेंटस की दुकान में लंबे समय से रहकर नौकरी करने वाले नौकरों ने ही मालिक को चूना लगा दिया। जब दुकान से धीरे-धीरे सामान चोरी होने की बात सामने आई तो मालिक ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद चोरी के आरोपी नौकरों के साथ पेंट्स खरीदने वाले मोहखेड़ के आशीष साहू को भी गिरफ्तार किया है. कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि पुलिस ने मोहखेड़ से पेंट्स डिब्बे 500 नेरोलेक कपनी के 200 डिब्बे डिस्टेंम्पेर स्टार कम्पनी के 250 डिब्बे पार्लमीटलिक कम्पनी के 150 डिब्बे कुल कीमती करीब 11 लाख रूपये का माल आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है इस मामले में दुकान में काम करने वाले नौकर ओमप्रकाश साहू कर्ण यादवनितेश सोनी प्रियांश चरपेरवि प्रजापति के साथ चोरी का माल खरीदने वाले मोहखेड़ निवासी आशीष पिता सुरेश साहू को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में Asi मोहन बघेल आरक्षक विशाल वैश्य आदित्य नन्दनवार शैलेन्द्र राजपूत निर्मल रघुवंशी की भूमिका सराहनीय रही. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत छिंदवाड़ा में मनाया जश्न कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आज कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा जीत का जश्न मनाया गया। राजीव गांधी भवन के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे आम आदमी ने बनाया पंजाब लोक सभा जीत का जश्न आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पंजाब के जालंधर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नगर पालिका निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षद प्रत्याशी जीते हैं. इसे लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा जीत का जश्न मनाया गया. लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का काम देखने पहुंचे निगम अध्यक्ष चार फाटक क्षेत्र में बीते लंबे समय से लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की कार्यप्रणाली से राहगीर और क्षेत्रीय व्यापारी दोनों परेशान है लगातार मिल रही शिकायत के चलते आज नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने काम जल्द पूरा करने के निर्देश निर्माणाधीन एजेंसी को दिए हैं नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज कोर्ट परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न न्यायालय के लंबित मामलों का निपटारा हुआ. केक लेने जा रहे युवक को मारी गोली मोहखेड़ थाना के कामठी में अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने एक युवक पर अचानक कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाईक सवार दो युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना शुक्रवार शाम 6:45 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कामठी में रहने वाला गोलू उर्फ मुकेश पिता जयराम बोर्दे शुक्रवार शाम अपनी मां का जन्मदिन मनाने के लिए बाईक से केक लेने कामठी से छिंदवाड़ा आया हुआ था। केक लेकर जब वह वापस कामठी लौट रहा था तभी सांवरी के पास रास्ते में बाईक सवार दो युवकों ने उस पर कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में मुकेश की कमर में गोली लगी है। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संजीव उईके नायब तहसीलदार तथा मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले जिला अस्पताल पहुंचे और घायल के कथन दर्ज किए। जिला जेल में बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश का सत्संग मदर्स डे की पूर्व बेला पर जिला जेल में कैदियों के ह्रदय परिवर्तन सहित अपराधों की मुक्ति के लिए बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश का सत्संग आयोजन किया गया।जिसमे उन्होंने कैदियों को अपराधों से मुक्त होने की कला तो सिखाई ही साथ मे एक अच्छा नागरिक बनकर परिवार समाज एवं भारत माता की सेवा करने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर दीपकराज जैन जिनेन्द्र जैन संजीव सिंघई यशराज जैन कमलेश बरमैय्या अनूप यादव उपस्थित थे। सिंधी समाज ने महिलाओं को दिखाई द केरला स्टोरी सिंधु सहयोग समिति द्वारा सिंधी समाज की 240 महिलाओं को फिल्म केरला स्टोरी निःशुल्क दिखाई गई। सिंधू सहयोग समिति के डॉ कृष्ण हरजानी ने बताया कि लव जेहाद एवं अन्य छल बल से केरला में हिंदू बहनों पर हुए अत्याचार की स्टोरी पर बनी फिल्म है द केरला स्टोरी। इस फ़िल्म के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने यह समिति द्वारा दिखाई गई। इसमें समिति के संजय बंटी लालवानी आकाश पंजवानी दिनेश गंगवानी एवं सभी सदस्यों का सहयोग रहा । प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक के नेतृत्व में काँग्रेस ने निकाला विजयी जुलूस कर्नाटक में काँग्रेस की प्रचण्ड जीत पर जुन्नारदेव में कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी और विधायक सुनील उईके के नेतृत्व में बजरंग बली के आशीर्वाद के साथ जश्न मनाया। काँग्रेसजनों ने काँग्रेस कार्यालय से ढोल बाजों के साथ आतिशबाजी करते हुए गाँधी चौक पहुँच कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुँचकर पूजन अर्चन किया काँग्रेस के विजयी जुलूस में भगवान वीर बजरंग बली बने कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे। काँग्रेस कार्यकर्ता जय जय वीर बजरंगबली तोड़ दुश्मन की नली के नारे लगाने साथ मे हिमाचल के साथ कर्नाटक में भाजपा घुस गई फाटक में जैसे नारे के साथ भाजपा पर कटाक्ष करते रहे।