मनोरंजन
14-Mar-2022

अमिताभ की पोती का वीडियो वायरल अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का वीडियो वायरल फिल्म इंडस्ट्री के बिग बी अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं आज भी लोगों की जुबां पर है। खुद अमिताभ की हिंदी भाषा पर कमांड बहुत अच्छी है, लेकिन इस बार उनकी पोती आराध्या बच्चन ने अपनी हिंदी से लोगों का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर आराध्या का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह हिंदी कविता की कुछ लाइनें बोलती नजर आ रही हैं। वीडियो में आराध्या अपनी स्कूल के एक प्रोग्राम में कविता की कुछ लाइनें सुनाती हैं और फिर बताती हैं कि किसी भी भाषा को आसानी से सीखना हो तो कविता द्वारा सीखो। आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। 57 साल के हुए आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज 57 साल के हो चुके हैं। आमिर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म यादों की बारात से की थी। इसके बाद आमिर को बतौर लीड एक्टर इंडस्ट्री में एंट्री लेने के लिए कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा था। अपनी जिंदगी के 30 से ज्यादा साल एक्टिंग को दे चुके आमिर को पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। 'द कश्मीर फाइल्स' की कांग्रेस ने की आलोचना जम्मू-कश्मीर पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मिल रही पब्लिसिटी के बीच केरल कांग्रेस ने इसकी आलोचना की है। रविवार को केरल कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए पंडितों से ज्यादा संख्या तो मुस्लिमों की रही है। केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य, वह आतंकी ही थे जिन्होंने पंडितों को निशाना बनाया। पिछले 17 सालों (1990-2007) में हुए आतंकी हमलों में 399 पंडित मारे गए हैं। इस अवधि में आतंकवादियों की ओर से मारे गए मुसलमानों की संख्या 15,000 है।


खबरें और भी हैं