राष्ट्रीय
11-Dec-2020

पाकिस्तान को एक बार फिर भारत से किसी बड़े हमले का डर सता रहा है। पिछले दो दिनों से पाकिस्तानी मीडिया इस संबंध में खबरें चला रहा है। पाक अखबार ‘डॉन’ और ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने कहा है कि लगातार हमले के इनपुट को देखते हुए पाकिस्तानी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि सेना ने ऐसी किसी खबर की पुष्टि नहीं की है। भारतीय सेना नियंत्रण रेखा के पार कार्रवाई की योजना बना रही है। सुरक्षा सूत्र का दावा है कि बुधवार की रात भारत ने संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया है। जबकि एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा है कि पाक खुफिया एजेंसियों को ऐसे संकेत मिले हैं कि भारत नई दिल्ली में किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कार्रवाई कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भले ही अब तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है और वे पद छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी और देश की पहली महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। मेलानिया ट्रंप नवंबर मध्य से ही व्हाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा के मार-ए-लीगो स्थित आलीशान पॉम बीच में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं। वे यहां नया ऑफिस भी खोल सकती हैं। मेलानिया की तरफ से आ रही यह खबर बताती है ट्रंप भले ही सत्ता हस्तांतरण की सरकारी कोशिशों के बावजूद अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन उनका परिवार इसमें उन्हें समर्थन नहीं दे रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्राजील में जानलेवा कैंडिडा ऑरिस फंगस के इंफेक्शन का पहला मामला सामने आया है। यह दुर्लभ फंगस है जिस पर ज्यादातर दवाएं भी बेअसर हैं। इसका संक्रमण होने पर मौत का खतरा 60 फीसदी तक है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। ब्राजील की हेल्थ एजेंसी ने सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा, एक मरीज में रेयर फंगल इंफेक्शन का मामला सामने आया है। मरीज बाहिया राज्य के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस मामले की स्टडी की जा रही है और संक्रमण को रोकने की कोशिश भी की जा रही है। फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है। नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी (सीएनआईएल) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढने की पूर्वानुमति नहीं ली। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की प्रमुख शोधकर्ता टिमनीत गेबरू की विदाई पर कर्मचारियों से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने गेबरू की विदाई की जांच शुरू कर दी है। डॉ गेबरू ने पिछले सप्ताह कहा गया था कि कंपनी ने उन्हें ईमेल भेजने के बाद निकाल दिया है। डॉ टिमनीत गेबरू के मामले में कंपनी की महिलाओं और अल्पसंख्यकों के साथ उनकी एआई तकनीक पक्षपातीकरण को लेकर आलोचना की गई थी। विश्व में जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ के करीब पहुंचकर 6.93 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है वहीं मृतक संख्या भी 15.78 लाख को पार कर गई है। इस बीच, अमेरिका में कोरोना ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में तीन हजार से ज्यादा मौतों नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले भी दर्ज किए गए। अमेरिका में लगातार 36वें दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा दर्ज की गई है। चीन ने सिचुआन प्रांत के जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से नियोजित कक्षा में गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने के लिए दो उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जो जीईसीएएम-मिशन (गुरुत्वाकर्षण तरंग उच्च ऊर्जा विद्युत चुंबकीय समकक्ष ऑल-स्काई मॉनिटर) की रचना करते हैं, उनको शुरुआती घंटों के दौरान एक लंबे मार्च-11 वाहक रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया। इन सैटेलाइट को जीईसीएएम मिशन पर भेजा गया है। जीईसीएएम सैटेलाइट का इस्तेमाल उच्च ऊर्जा वाली खगोलीय घटनाओं की निगरानी के लिए किया जाएगा। अफगानिस्तान के पूर्व में एक टीवी एंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टीवी एंकर मलाला मेवंद के साथ उनके ड्राइवर की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के जलालाबाद में कुछ अज्ञात हमलावरों ने बृहस्पतिवार सुबह मलाला की कार पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मलाला एनिकास टीवी में न्यूज एंकर थी और उनका एक टीवी शो अफगानिस्तान में काफी लोकप्रिय था। जिस समय उन पर हमला किया गया, वह अपने दफ्तर जा रही थीं। चैनल प्रमुख जाल्मे लतीफी ने उनके मारे जाने की पुष्टि की है। अफगानिस्तान में अकसर तालिबान ही इस तरह के हमले करता रहता है।


खबरें और भी हैं