व्यापार
17-Jul-2020

1 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम में कहा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्वन नेशन वन वर्ल्ड, वन ग्रिडश् को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा भारत की वैश्विक नवीकरणीय समुदाय में अग्रणी भूमिका है, भारत अंतरराष्ट्रीय सौर ग्रिड पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत हम किसानों को भी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में लाने का काम कर रहे हैं। 2 घरेलू रेटिंग एजेंसी इकरा ने कहा चालू कारोबारी साल में, देश की जीडीपी में 9.5 फीसदी की गिरावट आ सकती है. एजेंसी ने इससे पहले चालू कारोबारी साल में देश की जीडीपी में 5 फीसदी गिरावट होने का अनुमान जताया था. रेटिंग एजेंसी ने कहा, चालू कारोबारी साल में कृषि के क्षेत्र में 4 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है. 3. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है, कि मजदूरों की कमी के कारण आपूर्ति चेन बाधित हो रही है। जिसके कारण राजकोषीय घाटा बढ़ने और खुदरा महंगाई अगले कुछ महीनों के दौरान उच्च स्तर पर बने रहने का संभावना है. पिछली तिमाहियों में उपभोक्ता की मांग गिरने के कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई है. इसका कारण महंगाई को मुख्य कारण बताया गया है. 4 भारतीय स्टेट बैंक ने पतंजलि को एक ऐसी कंपनी को खरीदने के लिए कर्ज दिया है। जो पहले से ही घाटे में जा रही है। भविष्य में भी डूबी हुई कंपनी में लाभ में जाने की कोई संभावना नहीं है. बैंक द्वारा दिया गया,यह कर्जा भविष्य में डूब सकता है, कंपनी को उबारने के लिए पतंजलि के पास कोई विशेष योजना नहीं है. वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से डूबी हुई कंपनियों पर कर्ज देकर बड़े-बड़े सरकारी बैंक अपनी बैलेंस शीट खराब करने ओर एनपीए बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 5 लगातार लोन फ्रॉड को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) से बोर्ड द्वारा मंजूर पारदर्शी नियमों को अपनाने का निर्देश दिया। रिजर्व बैंक ने लोन वसूली के नियमों का पालन करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने को कहा है। वित्तीय संस्थाओं को लोन की वसूली के लिए असभ्य, गैरकानूनी और संदिग्ध व्यवहार के इस्तेमाल पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उनका वित्तीय संस्थाओं को पालन करना चाहिए 6 कोविड-19 संकट के बाद सरकार द्वारा ऊर्जा सेक्टर के लिए घोषित 90,000 करोड़ रुपए के लोन की घोषणा की थी। दो महीने बाद भी ऊर्जा सेक्टर की कंपनियों को अभी तक लोन अथवा वित्तीय आवश्यकताएं पूरी नहीं की गई है। जिसके कारण कोविड-19 मे जो पैकेज की जो घोषणा की गई थी। वह कागजों पर रह गई है। 7 टैक्स मामले में कोर्ट से झटके के बाद भी यूरोपीय संघ टेक कंपनी एप्पल से हार मानने को तैयार नहीं है. यूरोपीय संघ ने कहा कि तकनीकी कंपनी के पक्ष में अदालत के फैसले के बावजूद हम लोग इस मामले में न्याय के लिए फैसले का परीक्षण कर फिर से चुनौती देंगे. विशषज्ञों के अनुसार अदालत से यह हार यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष मार्गेथ वेस्टेगर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. 8 भारत सरकार की ओर से 59 चीनी ऐप्स बंद करने के फैसले के बाद चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने भारत से यूसी ब्राउजर(, वीमैट (और यूजी न्यूज का कारोबार बंद कर दिया है. यूसी ब्राउजर के कर्मचारियों को औपचारिक तौर पर कहा गया है, कि कंपनी अपना काम भारत में बंद कर रही है. कंपनी ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद कर दिया है. इससे दोनों कार्यालयों की कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. 9 कोरोना की वैश्विक महामारी के जनक चीन की अर्थव्यवस्था निरंतर तेजी से सुधर रही है। चीन की ओर से दावा किया जा रहा है कि आने वाले वक्त में भी चीन के आर्थिक हालात लगातार बेहतर होते जाएंगे. जून में खत्म हुई तिमाही रिपोर्ट के अनुसार चीन ने 3.2 फीसदी की जबरदस्त उछाल हासिल किया है। अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाने वाली रेटिंग एजेंसियों के लिए भी यह चौंकाने वाला तथ्य है. 10 देश में चांदी की कीमत गुरुवार को 53,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जो कि 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है. 2013 में भी पचास हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक दाम बढ़ गए थे. विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक चांदी 60 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है. 11 अमेजन इंडिया ने अपने उत्पादों पर देश का नाम दर्ज करना जरूरी कर दिया है. भारत में चीनी सामान के खिलाफ चल रहे वातावरण के बीच अमेजन इंडिया ने सभी विक्रेताओं को ई - मेल भेजे हैं जिसमें कहा गया है कि वह प्रोडक्ट पर निर्माता देश का नाम दर्ज करें. इसके लिए 10 अगस्त तक की समय सीमा तय की गई है. इसके बाद प्रोडक्ट पर देश का नाम दर्ज ना होने पर अमेजन बिक्री के लिए प्रोडक्ट को स्वीकार नहीं करेगा. 12 डच मल्टीनैशनल फाइनेंसियल कंपनी राबोबैंक ने अपनी ताजा शोध में कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर का फायदा भारत को ज्यादा नहीं मिल पाया है. कोरोना के कारण अमेरिकी कंपनियां चीन को छोड़कर दूसरे देशों में शिफ्ट हो रही हैं। भारत को इसका फायदा नहीं मिला,वही भारत से अमेरिका होने वाले निर्यात में भी मामूली वृद्धि दर्ज हुई है. जबकि वियतनाम - मेक्सिको और ताइवान जैसे छोटे देश इस ट्रेड वार से ज्यादा लाभान्वित हुए हैं. 13 सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बैंक एफडी में निवेश, अब फायदेमंद नहीं रहा. महंगाई बढ़ने और टैक्स लगातार बढ़ने के कारण एफडी से ब्याज की आय घाटे का सौदा साबित हो रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति जो 20 से 30ः के आयकर के टैक्स स्लैब में आते हैं, उन्हें 7.61 और 8.7ः ब्याज की जरूरत होगी। जो एफडी से नहीं मिल पा रहा है. इससे बुजुर्ग तथा सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी जो फिक्स्ड डिपॉजिट की आय से अपना खर्चा चलाते थे उन्हें अब अपने मासिक खर्च पूरा करने में भी कठिनाई आने लगी है 14 मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और बहुराष्ट्रीय ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) अब जियो-बीपी के ब्रांड नाम से पेट्रोल डीजल गैस की खुदरा बिक्री करेगी. कंपनी अगले सालों में देशभर में जियो-बीपी नाम से 3500 नए पेट्रोल पंप खोलने जा रही है.


खबरें और भी हैं