बैंकों में बदलना शुरू हुए 2000 के नोट रिजर्व बैंक और भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक जिले की सभी बैंकों में ₹2000 के नोट बदलना शुरू हो गए हैं। बिना खाते की भी किसी भी बैंक को 2000 के 10 नोटबदले जा सकते हैं. जबकि जो खाताधारक है वह भी मनमर्जी के मुताबिक 2000 के नोट बैंकों में अपने खाते में जमा करा सकते हैं। 30 सितंबर तक 2000की नोट बदलने की अंतिम तिथि हैं. कांग्रेस ने फूंका कैलाश विजयवर्गीय का पुतला भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर अभद्र टिप्पणी की जिसके विरोध में आज छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर स्थानीय फव्वारा चौक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया। भाजपा कार्यालय में प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक भाजपा कार्यालय में प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे समाजसेवी दयानंद ने गुलाबरा में बांटा पानी नगर पालिक निगम के द्वारा पाइप लाइन में सुधार के कारण आज गुलाबरा क्षेत्र में पेयजल पूर्ति बंद की गई थी. जिसके कारण क्षेत्रवासी परेशान हो रहे थे. समाजसेवी दयानंद चौरसिया के द्वारा स्वयं के व्यय पर आज गुलाबरा क्षेत्र में पानी बांटा गया ग्रामीणों ने मांगी चक्का जाम करने की अनुमति सिहोरा माल से लेकर माचागोरा तक सड़क नहीं बनी है। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा बार-बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है। सड़क नहीं बनने के कारण आज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से चक्का जाम करने की अनुमति मांगी। बिजली पानी और सड़क की सुविधा देने की मांग नेर जमुनिया में स्थित झुग्गी झोपड़ी वासियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर क्षेत्र में बिजली पानी और सड़क की सुविधा उपलब्ध किए जाने की गुहार लगाई खराब रिजल्ट को लेकर दिया ज्ञापन उमरेठ में कक्षा 9वी और 11वीं के अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं। शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्याथी फेल हुए हैं। ऐसी शिकायत लेकर कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 3 दिन के अवकाश पर रहेंगे जिले के पटवारी मध्य प्रदेश पटवारी संघ के तत्वावधान में जिला पटवारी संघ के द्वारा आज जिला प्रशासन के माध्यम से प्रमुख सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ जिलों में सीमांकन नहीं करने के कारण पटवारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है जिसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए इसी के विरोध स्वरूप प्रदेश के सभी पटवारी तीन दिवसीय काम बंद हड़ताल पर जा रहे हैं. संकल्प अभियान को सफल बनाने आगे आएं कलाकार: महापौर साहित्य संगीत संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा 22 मई को कलाकार वर्ग एवं कलाप्रेमियों को एकजुट करने की दृष्टि से संकल्प अभियान की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ नगर के प्रथम नागरिक महापौर विक्रम अहाके ने किया। इस अवसर पर श्री अहाके ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ज़िले के युवा वर्ग कलाकार एवं कलाप्रेमी वर्ग को संकल्प अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की। कलेक्ट्रेट में सुनी गई 150 आवेदकों की समस्याएं राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 150 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । एमएलबी स्कूल में प्राचार्यो को प्रशिक्षण एमएलबी स्कूल में आज जिले भर के प्रचार्यो को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है। पांच दिवसीय यह प्रशिक्षण चलेगा। जिसमें प्रचार्यो को प्रशासनिक वित्तीय और एकेडमिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी.