क्षेत्रीय
17-Dec-2022

नगर के स्नातक महाविद्यालय में आयोजित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के पदभार के आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक करण सिंह वर्मा ने मंच से कालेज प्रभारी प्रचार्य को जमकर फटकार लगाई। गौरतलब है कि पूर्व में भी विधायक प्रतिनिधि को छात्र छात्राओं के द्वारा कालेज की समस्याओ से कई बार अवगत कराया जा चुका था। कालेज की जनभागीदारी समिति के खाते में लगभग 26 लाख की राशि होने के बाद भी कालेज में पुताई नहीं की गई वहीं लम्बे समय से कालेज में पीने की पानी सहित छात्र छात्राओं को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही कालेज के प्रभारी प्राचार्य ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद विधायक करण सिंह वर्मा को मंच से प्रचार्य को फटकार लगाना पड़ा। जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश सुराना ने भी मंच से प्रचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाने की बात कही है।


खबरें और भी हैं