1 आरबीआई ने इस हफ्ते होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक को टाल दिया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि जल्दी ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। हालांकि बैंक ने बैठक टालने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया। नीतिगत दरें तय करने वाली इस समिति की तीन दिन की बैठक मंगलवार से होनी थी। आरबीआई ने एक बयान में कहा, श्एमपीसी को 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाली बैठक को कार्यक्रम बदला जा रहा है। नई तारीखों की जल्दी घोषणा की जाएगी।श् 2 सरकार ने चीनी मिलों को इस साल के लिए आवंटित चीनी कोटे का अनिवार्य निर्यात करने के लिए समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर दिसंबर तक कर दी है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार ने सितंबर को समाप्त होने वाले 2019-20 के विपणन वर्ष के लिए अतिरिक्त चीनी के निपटान में मदद के लिए कोटा के तहत 60 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है। 3 सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ। बाजार में ऑटो, बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में तेजी रही। टाटा मोटर्स के शेयर में 4 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से सिनेमा हाल खुलने की खबर के बाद पीवीआर और आइनॉक्स लाइजर के शेयरों शानदार तेजी रही। बीएसई में पीवीआर का शेयर 11 फीसदी और आइनॉक्स लाइजर का शेयर 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। 3 अमेरिका की एक कोर्ट ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक के यूजर्स को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने ट्रम्प प्रशासन के टिकटॉक को ऐप स्टोर से हटाने के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी है। कोर्ट ने रविवार को देर रात यह रोक लगाई है। टिकटॉक के ऐपल और गूगल के ऐप स्टोर से रविवार रात को ही हटाया जाना था। टिकटॉक पर बैन के फैसले पर कोलंबिया जिले के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज कार्ल निकोलस ने रोक लगाई है। कार्ल निकोलस को पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ही नामित किया था। 4 शापूरजी पालनजी (एसपी) ग्रुप और टाटा ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। अब टाटा संस लिमिटेड में एसपी ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा ग्रुप ने फंड जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। टाटा ग्रुप कई निवेशकों से बातचीत कर रहा है। इसमें सॉवरेन वैल्थ फंड भी शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन संभावित निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। इसमें यूरोप के बड़े सॉवरेन वैल्थ फंड भी शामिल हैं। निवेशकों से एसपी ग्रुप की हिस्सेदारी की वैल्यूएशन और उनके बाहर जाने के संभावित मैप पर चर्चा हो रही है। 5 कतर एयरवेज समूह ने रविवार को मार्च में समाप्त कारोबारी साल में 1.9 अरब डॉलर का घाटा दर्ज किया। कंपनी ने इस घाटे के लिए कई कारणों को जिम्मेदार ठहराया। इनमें चार अरब देशों सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन और मिस्र द्वारा कतर का बायकॉट, कोरोनावायरस महामारी और एयर इटली का लिक्विडेशन भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन 2019-20 विमानन कंपनी के इतिहास के सबसे कठिन वर्षों में से एक रहा। 6 देश में क्रूड स्टील का उत्पादन अगस्त 2020 में 4 फीसदी से ज्यादा घटकर 84.78 लाख टन रह गया। यह बात वश्विक उद्योग संघ वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने एक ताजा रिपोर्ट में कही। पिछले साल की समान अवधि में देश में 88.69 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि वैश्विक स्टील उत्पादन में सुधार दिखना शुरू हो गया है। वर्ल्डस्टील की रिपोर्ट में शामिल 64 देशों में क्रूड स्टील का उत्पादन पिछले महीने 0.6 फीसदी बढ़कर 15.6244 करोड़ टन रहा। 7 कोरोनावायरस महामारी का देश के प्रमुख बंदरगाहों के परफॉर्मेंस पर भी बेहद बुरा असर पड़ा है। इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के आंकड़ों के मुताबिक कंटेनर कार्गो की ढुलाई अप्रैल से अगस्त के बीच करीब 25 फीसदी घट गई। टीईयू (ट्वेंटी फुट इक्विवेलेंट यूनिट) के हिसाब से प्रमुख 12 बंदरगाहों पर कंटेनर कार्गो की ढुलाई इस दौरान 25.01 फीसदी घटकर 32.5 लाख यूनिट रह गई। 8 सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 139 रुपए गिरकर 49,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 789 रुपए गिरकर 58,238 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 139 रुपए या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,520 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 2,370 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 9 सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम अवधि के दौरान ऋण के ब्याज पर ब्याज लेने के खिलाफ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई पांच अक्तूबर यानी सोमवार के लिए स्थगित कर दी है। सुनवाई के दौरान वरिष्ठ एडवोकेट राजीव दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में कोई ठोस फैसला नहीं ले पाई है। इसलिए सरकार को और समय चाहिए। कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक अक्तूबर तक हलफनामा देने को कहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मोरेटोरियम की अवधि में स्थगित कर्ज की किस्तों के ब्याज पर ब्याज वसूलने का कोई तुक नहीं है। ग्राहकों को कुल छह महीने तक किस्त टालने का विकल्प मिला था। 10 टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी अपने 3 जी यूजर्स को 4 जी में अपग्रेड करने जा रही है। इससे 3जी यूजर्स को भी 4जी जैसी हाई स्पीड डेटा और अन्य सर्विस मिलेंगी। हालांकि, कंपनी के 2 जी यूजर्स जो ज्यादातर रूरल एरिया में हैं उनको पहले की तरह ही वॉइस सर्विसेज मिलती रहेंगी। 11 सरकार वोडाफोन कर विवाद में मध्यस्थता पंचाट के फैसले को चुनौती देने का मन बनाने के बाद अंतरराष्ट्रीय पेंशन एवं बीमा फंडों को भी साधने में जुट गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार इन संस्थानों को भरोसे में लेने और उन्हें आवश्स्त करने में पीछे नहीं रहना चाहती है। वोडाफोन इंटरनैशनल होल्डिंग बीवी संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की मातृ कंपनी है। वित्त मंत्रालय का स्पष्ट मत है कि जब भी कंपनी पंचाट का फैसला लागू कराने के लिए यहां की किसी अदालत में आएगी तो उसकी याचिका का विरोध किया जाएगा।