असदुद्दीन ओवैसी बन सकते हैं यूपी के मुख्यमंत्री ! सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जायें तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं. उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में भी उनकी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है. भिखारियों के लिए अहम टिप्पणी बॉम्बे हाईकोर्ट ने सड़कों पर रहने वाले बेघरों और भिखारियों के लिए अहम टिप्पणी की है। शुक्रवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस जीएस कुलकर्णी की बेंच ने कहा कि बेघरों और भिखारियों को भी देश के लिए कुछ काम करना चाहिए। उन्हें राज्य ही सब कुछ उपलब्ध नहीं करा सकता। अगर उन्हें सब कुछ फ्री में दिया तो वे काम नहीं करेंगे। धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद पुष्कर सिंह धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। उनके नाम पर शनिवार दोपहर को भाजपा विधायक दल की बैठक में मुहर लगा दी गई। वे रविवार को शपथ लेंगे। राफेल डील पर फ्रांस में जांच शुरू राफेल डील पर फ्रांस में जांच शुरू हो गई है। फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विस के मुताबिक जांच के लिए एक जज की नियुक्ति की गई है। 14 जून को मजिस्ट्रेट ने जांच शुरू कर दी है। फ्रेंच मीडिया मीडियापार्ट के मुताबिक PNF ने कहा है कि डील में भ्रष्टाचार के अलावा पक्षपात के आरोप की भी जांच की जाएगी। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जिला पंचायत अध्यक्ष की 53 सीटों के लिए चुनाव हुए. FIR पर रोक लगाई जाए एलोपेथी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद से बाबा रामदेव की मुसीबतें कम होने की नाम नहीं ले रही हैं. अलग-अलग राज्यों में डॉक्टरों द्वारा उन पर मुकदमें किये गए हैं, इनसे राहत पाने के लिए बाबा रामदेव सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में रिट एप्लीकेशन के माध्यम से रिक्वेस्ट की है कि अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ की गईं FIR पर रोक लगाई जाए और प्राथमिकी को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए. कई इलाकों में झमाझम बारिश दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की शाम को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। तेज हवाएं चलने के बाद कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।