जबलपुर कछपुरा संघर्ष समिति ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर कलेक्टर को कछपुरा बस्ती में व्याप्त मूलभूत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा वही आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई है की बस्ती में व्याप्त समस्याओ का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएअगर जल्द ही मूलभूत समस्याओ का निराकरण नही किया जाता है तो कछपुरा संघर्ष समिति मजबूरन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। जबलपुर के बरगी विधानसभा से कलेक्टर कार्यालय आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की हैजहा ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया की उनकी बरगी विधानसभा अंतर्गत पांच पंचायतो में करीब 2150 राशनकार्ड धारी ग्रामीण है जिन्हें प्रतिमाह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के तहत मुफ्त राशन का वितरण सोसाइटी से किया जाता है वही सोसाइटी के द्वारा एक महीने का मुफ्त राशन किसी भी हितग्राहि ग्रमीण को नही दिया गयाजहाँ 2150 हितग्राहियों का राशन सोसाइटी के द्वारा गबन कर लिया गया जिसकी कीमत लगभग 8 से 9 लाख रु हैवही इसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी लेकिन आज तक भ्रष्टाचार में लिप्त लोगो के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत मदन महल जैसमेस द्वार के स्तिथ पुलिस चौकी अब नये लुक में नजर आ रही हैं चौकी में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जिससे चौकी में मौजूद पुलिस कर्मी आसपास की गतिविधियों पर नजर रखेंगे ..पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में मौजूद पुलिस चौकीया काफी पुरानी थी जिसका वर्तमान में जीर्णोद्धार किया गया ताकि शहर कि जनता को किसी भी परेशानिया का सामना न करना पड़े शादी समारोह से वापस ऑटो में बैठ कर लौट रही महिला जब घर पहुंची तो उसने देखा कि उसके बैग में रखे 2 लाख की रकम गायब थी घबराई महिला ओमती थाने पहुंची और थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव को सारी जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें ऑटो चालक की भूमिका संदिग्ध लग रही थी फिर पुलिस ने ऑटो चालक को पकड़ा और जब उससे सख्ती से पूछताछ की वहीं पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई दो लाख की रकम से 1लाख 61 हजार रुपयों की रकम बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।