व्यापार
17-Feb-2020

1 वर्ष 2017 - 18 के लिए 12 फरवरी तक 2 करोड रुपए से अधिक कारोबार वाले बड़े करदाताओं में से 91.3ः ने वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल कर दिया है. दो करोड़ रुपए तक के कारोबार वालों के लिए रिटर्न वैकल्पिक है, इससे ज्यादा वालों के लिए यह अनिवार्य है. 2 घर खरीदारों की सुविधा के लिए क्रेडाई ने आवास एप लांच किया है जिसके जरिए घर खरीदार पसंदीदा प्रोजेक्ट की पहचान करके सीधे डेवलपर से संपर्क कर सकते हैं. इसमें 220 शहरों के 20000 से ज्यादा क्रेडाई सदस्यों के प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं. 3 टेलीकॉम कंपनियां एजीआर बकाया नहीं चुकाती हैं तो उनकी बैंक गारंटी सरकार भुना सकती है. दूरसंचार विभाग की ओर से विभिन्न टेलीकॉम सर्किल में कंपनियों को भेजे गए पत्र में बैंक गारंटी भुनाने की बात कही गई है और लाइसेंस कैंसिल करने का विकल्प भी शामिल है. 4 देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष 2019 - 20 के पहले 10 महीनों के दौरान 9ः घटा है. 1 वर्ष पहले इसी अवधि के दौरान 27 सौ करोड़ डॉलर मूल्य का सोना आयात हुआ था जो अब घटकर 2464 करोड डॉलर रह गया है. 5 केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय आयात - निर्यात बैंक की कार्यवाही वृद्धि के लिए अगले वित्त वर्ष में 13 सौ करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी. सरकार का मानना है कि बैंक में पूंजी डालने से कपड़ा उद्योग को समर्थन मिलेगा और रियायती वित्त योजना में संभावित बदलाव जैसी नई पहल को बढ़ावा मिलेगा.


खबरें और भी हैं