क्षेत्रीय
09-Oct-2019

इच्छवार थाने के अंतर्गत आने वाला गाव दिवाडीया में मां के साथ सो रही बालिका को उठाकर भागा युवक, परिजनों ने पीछा कर आधा किमी दूर एक मकान से बरामद की बालिका इछावर से अनिल मालवीय की रिपोर्ट - अपनी मां के साथ कमरे में सो रही एक 9 साल की बालिका को आरोपी युवक ने चुपचाप घर मे घुसकर उसे उठाकर भागने लगा । इसी दौरान बालिका की नींद खुल गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी । बालिका की आवाज सुनकर परिजन जाग गये ओर वह आरोपी के पीछे भागे इस दौरान आरोपी बालिका को करीब आधा किमी दूर एक मकान में बालिका को छोड़कर फरार हो गया।घटना इछावर थाने के तरह आने वाले गांव दीवडिया की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को एक नो साल की बालिका अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी, जबकि पिता एक अन्य कमरे में सो रहा था इसी दौरान आरोपी संदीप वर्मा पिता रामसिंह उम्र 24 वर्ष चुपचाप घर में घुस गया और बालिका को उठाकर भागने लगा । तभी बालिका की नींद खुल गई ओर वह जौर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मां व पिता जाग गये ओर वह आरोपी के पीछे भागने लगे तभी करीब आधा किमी दूर एक घर में बालिका को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


खबरें और भी हैं