व्यापार
28-Jan-2020

1 एयर इंडिया की 100ः हिस्सेदारी को बेचने के लिए सरकार 39 हजार करोड़ रुपये कर्ज कम करेगी. दूसरी बार बोली लगाई जाएगी, जिसमें खरीददार के हिस्से में सिर्फ 23286.5 करोड़ रुपए का कर्ज आएगा. इस बीच एयर इंडिया के सौदे को देशद्रोह बताते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. 2 रेलवे की पैसेंजर से होने वाली आय वित्तीय वर्ष 2019 - 20 की तीसरी तिमाही में दूसरी तिमाही की तुलना में 400 करोड रुपए गिर गई है. इसके विपरीत माल ढुलाई की आय में 2800 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. 3 नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा है कि आंकड़ों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह बताएं कि भारत की अर्थव्यवस्था में मंदी नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार की प्राथमिकता बैंकिंग क्षेत्र को रिफाइनेंस करने की होनी चाहिए जो अभी संकट से जूझ रहा है. 4 पिछले 6 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से दिल्ली में 6 दिनों के भीतर पेट्रोल की कीमतों में 1.22 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आज दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये हो गई है. 5 सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक तक की तेजी दर्ज की गई और यह 41 हजार 200 के स्तर पर था. हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स लाल निशान पर भी आया.


खबरें और भी हैं