राष्ट्रीय
14-Dec-2020

पीएम की मौत,चार हफ्ते पहले हुए थे पॉजिटिव कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की मौत हो गई. एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी 1 महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. 52 साल के पीएम डलामिनी का दक्षिण अफ्रीका के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. वैक्सीन की शीशियों की पहली खेप कनाडा में फ्रीजर में पैक कोविड-19 वैक्सीन की शीशियों की पहली खेप पहुंच गई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें टीकों की शीशियों को विमान से उतारते देखा जा सकता है. अगले चार से छह महीने हो सकते हैं बहुत बुरे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. गेट्स की संस्था कोविड-19 टीका विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है. बिल गेट्स ने 2015 में कोरोना वायरस जैसी महामारी की चेतावनी दी थी. पुलिस ने विदेशियों को किया सतर्क दक्षिण-पश्चिम नाइजीरिया में एक बंदूकधारी ने दो भारतीय श्रमिकों का अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने रविवार को विदेशी नागरिकों को सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है. डॉक्टर ने मार्च से अबतक नहीं ली एक भी छुट्टी कोरोना महामारी के बीच यूएस में 58 वर्षीय चिकित्सक और ह्यूस्टन के यूनाइटेड मेमोरियल मेडिकल सेंटर में चीफ ऑफ स्टाफ वॉरेन ने मार्च से अब तक 267 दिनों में एक भी छुट्टी नहीं ली है.वह लगातार कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं.


खबरें और भी हैं