1 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने आज छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम उमरहर में गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा गौ-शाला की व्यवस्थाओं को देखा । गौ-शाला में बने गोबर से बनी लकड़ी, कंडे, गमले की विक्रय की जानकारी प्राप्त की । साथ ही केचुआ खाद के लिये बने टाके का निरीक्षण करने के बाद मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यो को भी देखा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एस.जी.एस.पक्षवार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एल.मरावी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । 2 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने आज छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम रामगढ़ी में आदित्य वेयर हाउस और ग्राम बींझावाड़ा के गेहूं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया ।कलेक्टर श्री सुमन ने गेहूं की गुणवत्ता, गेहूं की नमी, नापतौल व भुगतान आदि के संबंध में जानकारी लेकर अपने समक्ष गेहूं का तौल कराया । वेयर हाउस के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने चौरई विकासखंड के ग्राम बींझावाड़ा के गेहूं खरीदी केन्द्र को देखा और गेहूं उपार्जन, भुगतान, परिवहन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारी से चर्चा की तथा बारदाने की समस्या पर संबंधित अधिकारी को आज ही बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।उंन्होने कहा किसी भी स्थिति में उपार्जित गेहूं खराब नहीं होना चाहिये औऱ बाहर के गेहूं या व्यापारी के गेहूं का तौल नहीं करें, यदि इस कार्य में किसी की मिलीभगत समझ में आती है तो संबंधित के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी । 3 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आगामी 18 मई को प्रात: 10:30 से और प्रात: 11:30 से दो समूहों में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक के दौरान सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल रहेंगे और दोनों समूहों की बैठक की कार्यवाही चलते तक जुड़े रहेंगे ।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर, निगम आयुक्त, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एस.डी.एम. और उप संचालक जनसंपर्क दोनों समूहों की बैठक में उपस्थित रहेंगे । 4 प्रतिबंध के बावजूद शहर के इतवारी बाजार में दो किराना दुकानें नवनीत एवं अरिहंत किराना स्टोर काउंटर से सामान की बिक्री कर रहे थे जबकि शहर में किराना की होम डिलीवरी के नियम है। भ्रमण के दौरान तहसीलदार महेश अग्रवाल एवं कोतवाली टीआई विनोद कुशवाह ने नियमों का उल्लंघन देखा तो उन्होने नियमों के अधीन दोनों दुकानों में ताला लगाकर पंचनामा तैयार करके एसडीएम अतुल सिंह को रिपोर्ट सौंप दी। एसडीएम ने दुकानदारों को फटकार लगाया और उनके माफी मांगने पर उन्हे चेतावनी देते हुए होम डिलीवरी के द्वारा सामान बेचने के निर्देश दिए। 5 किरदार संस्थान लॉकडाउन के बाद से ही किसी न किसी समाजिक गतिविधि में कार्य कर रही है । कोरोना से जंग में होंने वाली सावधानियों को कविता के माद्यम से बताया गया है। लोकगीत की तर्ज ओर आधारित गीत नियम सबई मिल पालो रे इमे सबको भलो है का गायन शहर की तीन बहनों दीपिका , स्वास्तिका एवं हंसिका द्वारा किया गया है संस्था के अध्यक्ष डॉ पवन नेमा ने अपील की है कि आवश्यकता होने पर ही घर के बाहर निकलें । ब्रेक 6 2 माह से उद्योग बंद पड़े हुए हैं, अब जैसे - तैसे उद्योग शुरू करने को लेकर कुछ छोटी बड़ी कम्पनी इकाइयां प्रयास कर ही रही थी ,कि मध्यप्रदेश पुर्व विद्युत मंडल के बिजली बिल को देखकर उद्योग मालिको के होश उड़ गए,, अप्रैल में पूरी तरह फैक्ट्रियां बंद होने के बावजूद एवरेज बिलिंग के नाम पर लाखों के बिल भेजे जा रहे है । बोरगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई बैठक में अध्यक्ष जोतेद्र पटेल ने साफ कहा कि सरकार द्वारा बड़े बिल वापस लिए जाने चाहिए, क्योंकि जब उद्योग ही बंद थे तो बिल क्यों देंगे, सारे छोटे-बड़े उद्योग को हम जैसे तैसे चालू करने का प्रयास कर रहे हैं बढ़ते बिल को कोई भी उद्योग कंपनी मालिक जमा करने में सक्षम नहीं है ,वहीं मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम के द्वारा भी सभी कर टेक्स माफ किये जाये, 7 जुननारदेव ब्लाक कि नवेगांव कला नामक सोसायटी मे बिते कई दिनों से गेंहू खरीदी बंद पडी़ हुईं हैं किसान का गेंहू सड़क पर पड़ा हुआ है और किसान दिनरात देखभाल कर रहा बारिश और आंधी में सड़क के किनारे सोता है सोसाइटी मे 10 टृक गेंहू खरीद कर रखा है लेकिन उठाव नही हो रहा है। सोसाइटी में जगह नही है इसलिए किसानों के गेहू को खुले में रखवा दिया है । अन्नदाता की परेशानी में अब कोई मदद नही कर रहा है। 8 मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र को बांटने वाली नदी से पहले पडऩे वाले बनगांव चेक पोस्ट पर से प्रतिदिन 200 से 300 वाहन गुजर रहे है, 24 घंटे में करीब 2हजार से अधिक मजदूर सफर कर रहे हैं। सबका अपना अगल ही दर्द है। काम छूटने के बाद सुरक्षित घर पहुंचने में यदि इस दौरान रास्ते में कोई पेट भर भोजन दे देता है तो नम आंखों से यह गरीब बार बार दुआ देते नहीं थक ते। ऐसे में क्षेत्रीय प्रशासन भी ग्राम पंचायत बनगांव की मदद से उन्हे रोककर टेंट के नीचे बैठाकर मसाला चावल पुलाव एवं पानी पिला रहा है। इस व्यवस्था को बनाने में पुलिस प्रशासन, के साथ वन विभाग, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, एवं ग्राम बनगांव के ग्रामीणों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। 9 लॉक डाउन के बीच हर व्यक्ति शासन और प्रशासन की मदद करना चाहता है इसी तारतम्य में छिंदवाड़ा जिले के निवासी सब इंजीनियर दिनेश बैंस ने अपनी शादी की सालगिरह पर दीनदयाल रसोई में ₹11000 की सहयोग राशि निगम कार्यालय पहुंचकर निगम कमिश्नर राजेशाही को सौंपी 10 लाकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कीसी भी दो पहिया वहन पर सिर्फ एक ही व्याक्ति को वाहन में बैठने की छूट है लेकिन छिंदवाड़ा में पुलिस पुलिस पेट्रोल पंप के पास आज पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन में 2 लोग बैठे हुए थे जिनके वाहन जप्त कर लिए गए । ब्रेक 11 सौसर के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 3700 किलो कच्चा महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।ग्राम कुड़म ,जामलापानी,गोंडी वाडोना,रज़ाडी बोरगांव,तिनखेड़ा, इत्यादि ग्रामों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी व्रत सौसर सतीश कुमार कश्यप के नेतृत्व बड़ी कार्रवाई की गई। 12 जिले में 16 मई तक अन्य स्थानों से जिला व जनपद पंचायत मुख्यालय में आये 5494 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है । इसमें जिला मुख्यालय पर आये 3856 और सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आये 1638 श्रमिक शामिल हैं । श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के सहायक नोडल अधिकारी जी.एल.साहू ने बताया कि एक हजार 277 श्रमिकों को अन्य जिलों में और 2 हजार 579 श्रमिकों को जिले की 11 जनपद पंचायतों में उनके घरों में भेजा चुका है तथा सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आये एक 1638 श्रमिक भी अपने घर जा चुके हैं । 13 छिंदवाड़ा के एरेना ग्रैंड मास्टर विवेकानंद यादव ने कई उच्च उच्च रेटेड खिलाडय़िों और विदेशी खिलाडय़िों को मात देते हुए स्पर्धा में बेस्ट छिंदवाड़ा प्लेयर का खिताब अपने नाम किया। छिंदवाड़ा शतरंज अकादमी के तत्वाधान में 15 मई को आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में दुनिया के कई देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सीसीए के डायरेक्टर ने बताया कि लीचेस प्लेटफार्म पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में इंडोनेशिया, पेरू, ईरान जैसे देशों से कुल ७१ खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। सीसीए द्वारा टूर्नामेंट सचिव संघर्ष सोनी ने बताया कि टूर्नामेंट में केवल 3 विजेता खिलाडिय़ों के लिए पुरूस्कार रखे गए थे। जो क्रमश: जुबिन जिम्मी विजेता, कर्तव्य उपविजेता तथा विवेकानंद यादव बेस्ट छिंदवाड़ा विजेता रहे। शीर्ष टॉप 10 सूची में छिंदवाड़ा चेस अकादमी के 5 खिलाडिय़ों ने आई एम एवं एफएम को पछाड़ते हुए अपना स्थान बनाया। 14 जिले से कोरोना वायरस के 395 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 348 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 16 सेम्पल की जांच लंबित है । जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 5 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है तथा कोरोना संक्रमित 2 व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत उन्हें 28 अप्रैल की शाम को और एक व्यक्ति के ठीक होने के उपरांत उसे 15 मई को जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है और शेष एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी 12 मई को नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है ।शनिवार की देर शाम को जिला प्रशासन से कोरोना टेस्ट की 17 रिपोर्ट की जानकारी मिली। जिसमे राहत की खबर है कि सभी 17 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।