क्षेत्रीय
31-Oct-2020

1. बालाघाट एक कहावत आपने सुना होगा कि चार दिन की चांदनी बाकी अंधेरी रात वाली कहावत बिल्कुल शहर की सडक़ो पर चरितार्थ होती हुई नजर आ रही है। क्योकि आम्बेडकर चौक से सिविल लाईन तक मार्ग विगत वर्ष बनने के बाद भी यह मार्ग पर आज बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने से पीडब्लू विभाग के द्वारा जगह जगह डामरीकरण कर लीपापोती करने का काम किया जा रहा है। जिसेे देखकर एैसा लग रहा है कि मानो शहर की सडक़ पर ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियो के द्वारा भ्रष्ट्राचार का दाग लगते हु नजर आ रहा है। 2 लालबर्रा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 36 वी पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती कार्यक्रम जिला कांग्रेस महामंत्री ज्ञानचंद शर्मा जी के निज निवास पर प्रातः 10 बजे कोविड नियमों का पालन करते हुए बड़े ही सादगीपूर्वक ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता द्वारा दोनों ही महात्माओं के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा अध्यक्ष भाऊराम गाढेश्वर, खमरिया अध्यक्ष राजेंद्र बघेल, जिला उपाध्यक्ष नारायण परिहार, जिला महामंत्री ज्ञानचंद शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधुसूदन शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विनीता सोनी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शेरसिंह देशमुख, नगर अध्यक्ष मनीष कुशवाहा, ब्लॉक उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ढांडे , महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाडे, बिरसोला ग्राम प्रधान श्रीमति संदेश सैयाम, शैलेश सोनी, अमीनुद्दीन हनफी, दीपक तोमर, ईश्वरदयाल राहंगडाले, अशोक जैन, अंकित कुथे, अंकित ऐडे, कैलाश नखाते सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3 बहुप्रतिक्षित रेल परियोजना पूरी होने की सौगात शनिवार को जिले जिलेवासियों को मिल गई। जबलपुर से गोंदिया तक ब्राडगेज परियोजना बनकर तैयार है। शनिवार को जबलपुर गोंदिया खंड पर लामता से समनसपुर के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का रेलवे सुरक्षा बोर्ड के मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। लामटा से समनापुर के बीच रेलवे सेफ्टी आप कमिश्नर एके राय, मण्डल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल, आर के सोनकर, यहित अन्य अधिकारियों ने मोटर वैगन से लामटा से समनापुर के बीच निरीक्षण किया। सीआरएस होन के बाद अब लोगों को जबलुपर से बालाघाट और गोंदिया के बीच यात्री गाड़ी का इंतजार है।जानकारी के अनुसार शनिवार को समनापुर से लामता रेलमार्ग का संरक्षा आयुक्त एके रॉय और डीआरएम मनिदर सिंह उप्पल सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों के रेल मार्ग और ईलेक्ट्रिफिकेशन का निरीक्षण किया गया। इसके एक पूर्व दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत चिरईडोंगरी -मंडला फोर्ट संरक्षा आयुक्त के द्वारा किया सीआरएस निरीक्षण किया गया है। जिसके बाद अब रेलवे के आला अधिकारी निरीक्षण के बाद रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेंग और यात्री गाड़ी चलने का इंतजार खत्म हो जायेगा। 4 बालाघाट संचनालय खेल एवं कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन में खेलों कल्याण अधिकारी खेल एवं कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी वरिष्ठ प्राचार्य शिक्षक द्वारा नियुक्त ग्रामीण युवा समन्वयक संतोष पारधी द्वारा विकासखंड कटंगी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम कराते के खिलाड़ी एवं वरिष्ठ शिक्षक संजय वर्मा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। 5 बालाघाट डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी बालाघाट द्ववारा स्व दीनदयाल सिंह गहरवार की याद में रेंजर्स कॉलेज में दौड़ एवम पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर को प्रातरू 7 बजे आयोजित किया गया।इस दौरान डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष तपेश असाटी ने बताया कि दौड़में 97 लडक़ों 47 लड़कियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 1 नवम्बर को प्रातरू 7 बजे पैदल चाल रेन्जर कॉलेज से बजरंग घाट तक वापसी बजरंग घाट से रेन्जर कॉलेज तकआयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान से लेकर दसवे स्थान तक पुरुस्कार दिए जायगे । 6 तिरोड़ी में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई ईद ए मिलाद उन नबी हर साल की तरह इस साल भी तिरोड़ी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मुस्लिम समाज ने स्थानीय मस्जिद में विशेष नमाज अदा करी बता दें कि ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मुस्लिम समाज के लोग पैगंबर साहब जन्म दिवस के रूप में खूब धूमधाम से मनाते हैं 7 लालबर्रा मुख्यालय से 03 किलोमीटर दूर स्थित साईं मंदिर बकोड़ा में पूर्ण निष्ठा के साथ मनाई गई साईं बाबा की 102 वी पुण्यतिथि । साईं मंदिर के बाहर प्रांगण में डोला रखकर की गई पूजा-अर्चना उच्च स्वर में चंहुओर श्री सच्चिदानंद सद्गुरु साईनाथ महाराज की जयकरो के उदघोष के साथ शिर्डी साईं बाबा की 102 वी पुण्यतिथि 26 अक्टूबर गुरुवार को साईं ग्राम बकोड़ा में पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ मनाई गई।साईनाथ महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर भारी संख्या में साईं भक्त शामिल हुई व एक-एक कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तजनों ने साईं बाबा का दर्शन किया । पुण्यतिथि के अवसर पर शाम से ही श्रद्धालु भक्तजन साईं बाबा के मंदिर पहुंचे व बाबा का दर्शन कर पूजा अर्चना किया । 8 लालबर्रा मुख्यालय से 15किमी.दूर ग्राम पंचायत में 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर पंचायत भवन एवं आगनबाड़ी केंद्र में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस सबंध मे ग्राम प्रधान दिलीप टेम्भरे ने बताया कि स्व.सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।इस अवसर पर बेहरई पंचायत एवं आगनबाड़ी केंद्र में फलदार पौधे लगाए गए। जिसमें आम ,निंबू, जाम,केले आदि के पौधे लगाऐ गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि पौधे लगाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उनकी साँसो मे ही हमारी साँसें चलती हैं। वैसे भी हमारे शास्त्रों में कहां गया है कि एक वृक्ष लगाकर और उसका पालन करना सौ यज्ञ करने के बराबर है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिलीप टेम्भरे, प्रतीक खरे जनपद पंचायत लालबर्रा,यशोमती काँटेकर आगनबाड़ी कार्यक्रता, परशराम पटले, चौनलाल पटले, रामदयाल पटले,बस्ताराम पटले,जीवनलाल मेश्राम,अनील कोसरे सहायक सचिव, हिरालाल राहँगडाले, अंकित सेन व सुरेश उइके इनकी मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया। 9 बालाघाट जिले के 22 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 32 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 29 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2029 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1887 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 120 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।


खबरें और भी हैं