राष्ट्रीय
14-May-2020

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राहत पैकेज का ब्रेकअप बताया। उन्होंने कुल 9 घोषणाएं कीं। इनमें से 3 घोषणाएं प्रवासी मजदूर, 2 छोटे किसानों और एक-एक घोषणा मुद्रा लोन, स्ट्रीट वेंडर्स, हाउसिंग और आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार से जुड़ी थी। त्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस एग्रीकल्चर पर भी फोकस रही, लेकिन 20 लाख करोड़ के 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' पैकेज से उन्हें कुछ खास नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ किसानों को पहले ही 4 लाख करोड़ की राहत मिल चुकी है। मार्च में नाबार्ड के जरिए ग्रामीण बैंकों को पैसा मुहैया कराया गया, ताकि ये ऋण दिए जा सकें। वहीं, किसानों को 31 मई तक ब्याज की छूट मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रवासी कामगारों को दो महीने तक राशन मुफ्त मिलेगा। इसके बाद उन्हें अब शहरों में सस्ते किराए पर आवास मिलेगा। तीसरा, उन्हें राशन कार्ड की पोर्टबिलिटी की सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि यह प्रोत्साहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का हिस्सा है। वित्त मंत्री ने कहा कि वह हर दिन सिलसिलेवार तरीके से विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित घोषणाएं करेंगी। इस तरह के प्रोत्साहन का मकसद कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।


खबरें और भी हैं