क्षेत्रीय
स्थानीय निकायों चुनाव में भोपाल नगर निगम के बंटवारे के लिए कमलनाथ सरकार के प्रयासों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई । इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, महापौर आलोक शर्मा सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे । बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा । उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाकर दिवाली पर उन्हे तोहफा दिया है ऐसी ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार को राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग की है।