क्षेत्रीय
01-Oct-2020

1. दसवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं में स्कूलों में अध्यापन शुरू कर दिया गया है और शेष कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है पर सीबीएसई माध्यम के स्कूलों का प्रबंधन करने वालों को ऑन लाइन ली जा रही परीक्षाओं का परिणाम रास नहीं आया है। शहर के कुछ स्कूल प्रबंधनों ने तो अगले माह छात्रों को बुलाकर परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। संभवतह अगले सप्ताह कलेक्टर के साथ बैठक कर उन्हें तैयारियों से अवगत कराया जाएगा। दरअसल, स्कूल प्रबंधन वर्तमान में ऑनलाइन हो रही परीक्षाओं और टेस्ट के परिणामों से खुश नहीं हैं। इसी कारण उन्होंने छात्रों को स्कूल बुलाकर परीक्षा कराने का निर्णय अंदर ही अंदर ले लिया है। 2. सरकार स्थानीय दुकानों यानी आपके पड़ोस वाली हलवाई की दुकान पर मिलने वाले खाने-पीने के सामान की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए सरकार ने नए नियम लागू कर दिये हैं। आज से, स्थानीय मिठाई की दुकानों को भी परातों एवं डब्बों में बिक्री के लिए रखे गये मिठाई के लिए निर्माण की तारीख और उपयोग की उपयुक्त अवधि जैसी जानकारी प्रदर्शित करनी होगी। मौजूदा समय में, इन विवरणों को पहले से डिब्बाबंद मिठाई के डिब्बे पर उल्लेख करना अनिवार्य है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने नए नियम जारी किए है। बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों के इस्तेमाल की समय सीमा अब कारोबारियों को बतानी होगी। कितने समय तक उसका इस्तेमाल ठीक रहेगा उसकी समय सीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को देनी होगी। 3. नए मंडी एक्ट के विरोध में व्यापारी, किसान और कर्मचारी खुलकर मैदान में आ गए हैं। इसकी वजह किसान और व्यापारी के बीच लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति होने पर सुनवाई एसडीएम कोर्ट में होगी, जबकि वर्तमान व्यवस्था में ऐसे मामले मंडी बोर्ड में ही सुलझा लिए जाते हैं। किसान कोर्ट-कचहरी के मामलों में नहीं पडना चाहते। इधर, मंडी बोर्ड की चिंता यह है कि जब निजी मंडियों में अनाज की खरीदी होगी तो मंडी में न व्यापारी आएंगे और न ही किसान। इस स्थिति में उसकी आय प्रभावित होगी और जब आमदनी नहीं होगी तो 8 हजार कर्मचारियों को हर महीने 37 करोड़ 50 लाख कर्मचारियों को कैसे बांट पाएगा। साल भर में बोर्ड वेतन भुगतान पर 450 करोड़ खर्च करता है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ और मप्र किसान कांग्रेस की जबलपुर ईकाई का दावा है कि प्रदेश के 90 लाख किसान एक्ट के विरोध में जल्दी ही सड़कों पर उतरेंगे। यह फैसला लिया गया कि पार्टी जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर विरोध दर्ज कराने के लिए रैली निकालेगी और एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा। 4. अब हर शनिवार को स्कूल में बच्चों के लिए प्रश्नमंच का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का वाट्सअप आधारित मूल्यांकन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के इस नवाचार पर साप्ताहिक लर्निंग पैकेज के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत छात्रों के सीखने की प्रगति का वाटसअप आधारित मूल्यांकन विषय पर यू-टयूव लाइव द्वारा राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। इसके तहत कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को नए परिप्रेक्ष्य में लागू करते हुए हमारा घर-हमारा विद्यालय कार्यक्रम चलाया जा रहा है 5. जबलपुर स्थित शहपुरा में दो वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने मासूम बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया था जब वह अपने माता-पिता के साथ सो रही थी. यह जानकारी एसपी सिद्धार्थ चैधरी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. 6. जबलपुर स्थित ग्राम सिंगौरी जमुनिया चरगवां में अपनी सहेलियों के साथ नहाने गई पांच साल की मासूम बच्ची रिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मंगलवार को डूबी रिया को आज गांव के युवकों ने तलाश कर निकाला है, रिया की लाश मिलने से गांव में मातम छा गया, जिसने भी रिया को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोया. पुलिस के अनुसार रिया उम्र 5 वर्ष अपनी हम उम्र पांच सहेलियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गई, जहां पर नहाते वक्त रिया तालाब में डूब गई, सहेलियों ने भी ध्यान नहीं दिया और वे भी कुछ देर बाद अपने अपने घरों को चली गई, रिया के न लौटने पर परिजन चितिंत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन रिया का कहीं पता नहीं चल सका। गांव के ही कुछ युवकों ने तैरते हुए बच्ची रिया को तालाब से ही निकाल लिया, लेकिन उस वक्त तक रिया की मौत हो चुकी थी। इधर पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है कि बच्चियों के अनुसार बच्ची पानी से बाहर आ गई थी तो वह पानी में कैसे मिली, इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। 7. मादक पदार्थो की मंडी बन चुके जबलपुर में पुलिस ने कटंगी बायपास पर मोटर साइकल सवार दो युवक व एक नाबालिग को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 20 किलो 200 ग्राम गांजा मिला है. उक्त गांजा की खेप सतना से जबलपुर सप्लाई के लिए लाई जा रही थी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. 8. जबलपुर में कभी सिंडीकेट बनाकर ठेकेदारों द्वारा महंगी शराब बेची जाना, लॉक डाउन में भी सील हो चुकी दुकानों से चार गुना दामों में शराब बेचकर शहर में शराब के शौकीनों को लूट लिया गया, इतने के बाद भी रुपया कम पड़ा तो दुकानों से भी मंहगी शराब बेच रहे ठेकेदार की करीब 25 दुकानों पर आबकारी की टीम ने दबिश देकर यह खुलासा किया है. 9. कोरोना संक्रमण से लडने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित मेडिकल,विक्टोरिया और निजी अस्पतालों में स्टाफ कम पडने लगा है। इससे अब नए सिरे से मैदानी अमले को बढ़ाने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और प्रमुख सचिव के द्वारा पूर्व में दिशा निर्देश दिए गए थे। हालांकि शासन स्तर से पहले जारी संविदा पदों को भरने जो आवेदन बुलाए गए थे, उनमें आज भी निर्णय नहीं लिया जा सका है। सरकारी अस्पतालों में आज भी पद खाली हैं और नर्सिंग अमले, जूनियर डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल, आयुर्वेद कॉलेज विद्यार्थियों को काम पर लगाया जाने लगा है। नर्सिंग अमला बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है।विक्टोरिया अस्पताल की ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की क्षमता 30 से बढ़कर 150 हो गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज में बुधवार तक 30 बिस्तरों सहित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 600 के पार हो गई है। 10. गणेश उत्सव पर्व फीका रहने से संस्कारधानी के मूर्तिकार बेकार बैठे हुये थे, जब राज्य सरकार ने यह कहा कि दुर्गोत्सव का आयोजन होगा तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौटती नजर आई परे दुर्गोत्सव के लिये जो जो गाइड लाइन प्रशासन ने जारी कर दी है उसके चलते शहर के मूर्तिकारों के चेहरों पर एक बार फिर उदासी छा गई है। प्रशासन ने जो गाइड लाइन जारी की है उसके चलते मूर्तिकार बर्बाद होने की कगार पर आ गये हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 20 से 25 प्रतिशत ऑर्डर ही मूर्तिकारों को अब तक मिल सके हैं, इससे आशंका इस बात की है कि इस बार पंडाल भी शहर में कम संख्या में ही लगेंगे। 11. देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी सफाई व्यवस्था के मामले में जबलपुर पहले ही प्रदेश में टॉप 20 से बाहर है और राज्य स्तरीय सर्वे में जबलपुर की नाक कट गई है। राज्य सरकार द्वारा पहली बार कराई गई रैंकिंग में यह हकीकत सामने आई है। इंदौर पहले, उज्जैन दूसरे और ग्वालियर तीसरे स्थान पर है। जबलपुर को पांचवा स्थान मिला है। 12 आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले यूपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्टर कार्यालय में आज एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा के आयेाजन को लेकर समीक्षा की गई और यह विचार किया गया कि कोरोना के बीच परीक्षा किस तरह संपन्न कराई जाएगी। बैठक में आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अपनी ओर से की गई तैयारियों की जानकारी दी । जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिये यूपीपीएससी के द्वारा भेजी गई गाइड लाइन से उन्हें अवगत कराया और कहा कि परीक्षा के आयेाजन से पहले सभी केंद्रो को सेनीटाइज करवा लिया जाना चाहिये। 13 मेडीकल के कोरोना वार्ड में सेवारत सीमा विनीत की कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद आज निगेटिव आई है। स्टाफ नर्स सीमा विनीत की कोरोना संक्रमण से बुधवार रात मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज की सभी नर्स और स्टॉफ के लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। अस्पताल में कोरोना से स्टाफ नर्स की मौत होने का यह पहला मामला है। आज सुबह मेडीकल स्टाफ ने कुछ देर के लिये अपना काम बंद कर दिया और सभी लोग अस्पताल के बाहर मर्चुरी के सामने एकत्र हो गये। डीन और अधीक्ष के आने बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। साथियों ने सीमा विनीत को योद्धाओं की तरह अंमित विदाई दी।


खबरें और भी हैं