1 महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आज विद्यालय द्वारा एवं 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को विदाई समारोह का आयोजन किया गया था विदाई समारोह में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के मुख्य अतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अपने अपने अनुभव को शासकीय स्कूल में पढ़ने का जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक सक्सेना ने छात्राओं को आगामी समय में होने वाले परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं राष्ट्र हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया 2 मुख्यमंत्री कमल नाथ के महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना श्आपकी सरकार आपके द्वार्य के अंतर्गत बुधवार को जिले के छिन्दवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत कुहिया में शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान जहां पूर्व विधायक दीपक सक्सेना, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, मनोज वानखेडे, बंटी पटेल, जीवन पटेल, धर्मेन्द्र पटेल व आनंद बक्शी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश, एसडीएम. अतुल सिंह, तहसीलदार महेश अग्रवाल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीएल मरावी सहित सभी जिला और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित थे।शिविर में मवेशियों के इलाज की भी व्यवस्था की गई थी। 3 बोर्ड परीक्षाओं के लिए बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय में पहले चरण में गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। आगामी 2 मार्च से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला मुख्यालय में आ चुके प्रश्न पत्र एवम कापियों को लेने पहुचे केंद्राध्यक्षओ को सभी सामग्री वितरित की गई। उक्त गोपनीय सामग्री लेकर केंद्राध्यक्ष अपने अपने केंद्र के नजदीक थाना एवं चौकियों में जमा कर दिया जाएगा, जहा से परीक्षा की दिनों में क्रमश लिया जाएगा। 4 भारत सरकार के बैंक डाक विभाग संचार मंत्रालय के अंतर्गत एक सितम्बर 2018 से शुरू किए गए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मध्यप्रदेश डाक परिमंडल द्वारा 27 फरवरी से जनसामान्य के खाते खोलने के महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी डाकघरों, शैक्षणिक संस्थानोंध्प्रतिष्ठानों में विशेष कैंप लगाकर और घर-घर जाकर खाते खोले जायेंगे। 5 रेत खदान के मजदूरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की है। तहसील सौंसर अंतर्गत लोधीखेड़ा के रेत खदान से जुड़े मजदूरों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन देते हुए बताया कि रंगारी पंचायत घाट पंचायत को आवंटित है जहां घाट को माफिया के हवाले कर दिया गया है। जो पोकलेन मशीन की मदद से हर दिन सैकड़ों डंपर रेत मध्यप्रदेश के कई कई शहरों से लेकर महाराष्ट तक के कुछ शहरों में भेजी जा रही है। जिससे राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही उनकी भी मजदूरी मारी जा रही है। जबकि पोकलेन मशीन को खदान क्षेत्र से तीन सौ मीटर की दूरी में रहना चाहिए। 6 जंगल के रास्ते रेत की तस्करी करते हुए वन विभाग के अमले ने दो ट्रैक्टर को पकड़ा है परी क्षेत्र अधिकारी कीर्ति वाला गुप्ता ने बताया कि गस्ती के दौरान उन्हें दो ट्रैक्टर नजर आए जिनमें रेत भरी हुई थी पूछताछ में रेत के वैध होने के और जंगल के रास्ते ले जाने की अनुमति ना होने के आधार पर दोनों ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया गया जिन पर वन विभाग के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है 7 थाना क्षेत्र मे अपराधो को रोकने एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए गुंडा और निगरानी बदमाशों कीके खिलाफ चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।टीआई। सुमेर सिंह जगेत ने। बताया कि जो थाना क्षेत्र के उपस्थित 7 गुंडा निगरानी मे सूचीबद्ध है जिनमे अकिल खान, कल्लू उर्फ राजगीर, असद, सलमान, शाहरुख, हरीश तिवारी, सहदेव यदुवंशी को थाना बुलवा कर सभी स्टॉफ के समक्ष समझाईश दी गई की भविष्य मे कोई भी ऐसी गतिविधि ना करें जो उनके आपराधिक रिकॉर्ड मे बढ़ोत्तरी करें और उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी पड़े इसलिए शान्ति पूर्वक जीवन यापन करें जिससे आम लोगो को भी कोई दिक्कत ना हो और अच्छे व्यवहार का भी लाभ मिल सके स 8 ग्राम अतर वा डा में विगत कई दिनों से आयोजित टेनिस बॉल प्रतियोगिता में आग ग्राम खेरिया एवं अतर वाला के मध्य फाइनल खेला गया जिसमें अतर बढ़ाने जीत हासिल की इस अवसर पर पूर्व विधायक मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा नगद ₹11000 की राशि प्रदान की गई साथ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पूर्व अमित सक्सेना वाह ग्रामीण महिला कांग्रेस नेत्री कहकशा खान उपस्थित थी 9 सांवली वाड़ी मैं आयोजित सात दिवसीय संगीत मैं राम कथा में आज इंद्रदेव सरस्वती महाराज ने सीता हरण के बाद सत्य की असत्य पर जीत एवं भगवान श्री राम की कथा में मार्मिक व्याख्या की झांकियों के माध्यम से भगवान राम लक्ष्मण सीता सहित हनुमान की झांकी आज प्रस्तुत की गई थी भागवत कथा प्रवचन का आज अंतिम दिवस था इस अवसर पर रामकथा का पूजन पाठ एवं महाआरती कर प्रवचन का समापन हुआ