1. कलेक्टर पहुंची स्कूल तो बंद था कंप्यूटर कक्ष कलेक्टर शीतला पटले आज औचक निरीक्षण पर मोहखेड जनपद के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली पहुंची जहां पर उन्होंने कंप्यूटर कक्ष बंद होने पर संस्था प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण और सौंसर एसडीएम श्रेयांस कुमद तहसीलदार मीना दशरिया जनपद सीईओ भागचंद टिमहरिया मौजूद थे। निरीक्षण के बाद कलेक्टर शीतला पटले और जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के द्वारा स्कूली बच्चों की क्लास भी ली गई। 2. सीएम हेल्पलाइन लगाकर ब्लैक मेलिंग हिंदू जागरण मंच के विभाग अध्यक्ष मुकेश मौर्य के द्वारा जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए इकलहरा तहसील परासिया के नमन गुप्ता पिता बृज मोहन गुप्ता की शिकायत की गई है। अपनी शिकायत में आवेदक मुकेश मौर्य ने बताया है कि नमन गुप्ता अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में पुलिस प्रशासन जनपद पंचायत ग्राम पंचायत खनिज विभाग और ऊर्जा विभाग की झूठी शिकायत कर दबाव बनाकर जबरन वसूली की जा रही है। 3. जिला अस्पताल के गार्ड ने पिया जहर जिला अस्पताल में यूडीएस कंपनी के कार्यरत गार्ड पंकज बरोदय ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया। जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने नागपुर रेफर कर दिया। गार्ड ने किन कारणों से जहर खाया है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 4. माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पहुंचे छिंदवाड़ा आजादी का अमृत महोत्सव और 11वें एएससी री-यूनियन के उपलक्ष्य में सेना का माइक्रोलाइट अभियान दल शुक्रवार को चार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट लेकर छिंदवाड़ा हवाईपट्टी पर पहुंचा। दल का छिंदवाड़ा के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स ने अधिकारियों से विभिन्न जानकारी ली। दल ने युवाओं में देशभक्ति का जोश भरा। दल का नेतृत्व कर रहे कर्नल लक्ष्मीकांत यादव ने बताया कि हमलोग 30 नवंबर से गया से रवाना हुए हैं। बनारस रीवा जबलपुर होते हुए आज छिंदवाड़ा आए हैं। यहां से हम कामठी यवतमाल नांदेड़ बेल्लारी होते हुए बैंगलौर पहुंचेंगे। इस अभियान में लगभग 17 दिन में 5 हजार किलोमीटर की दूरी पर एक क्रॉस कंट्री उड़ान शामिल है। 5. राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर जीता गर्ल्स कॉलेज में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में अंतर विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के अलावा सिवनी बालाघाट बैतूल जबलपुर की टीम के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर की टीम विजेता बनी। कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ धनाराम उईके पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ पीआर चंदेलकर और गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य डॉ अजरा एजाज कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। 6. डीपीएस स्कूल में तीरंदाजी प्रतियोगिता डीपीएस स्कूल में संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है। जिसमें 3 राज्यों के 320 खिलाड़ियों के द्वारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया है।प्रतियोगिता के दूसरे दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर हेमंत अहिरवार भानु प्रताप के अलावा पवन इंदौरकर नसीम खान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। 7. दैनिक वेतन भोगियों ने दिया ज्ञापन मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बंद किए गए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पुनः काम पर रखने विनियमितीकरण 10 साल में किए जाने कुशल और अर्ध कुशल महंगाई भत्ता लागू किए जाने की मांग शामिल थी। 8. अमरवाड़ा से जामसावली तक पैदल गदा यात्रा अमरवाड़ा क्षेत्र के युवाओं के द्वारा पिछले 15 सालों से अमरवाड़ा से जामसावली स्थित हनुमान मंदिर तक पैदल गधा यात्रा निकाली जाती है। 1 दिसंबर से निकली यह यात्रा 4 दिसंबर को जामसावली हनुमान मंदिर पहुंचेगी। जहां पर हनुमान जी को गदा भेंट करने के बाद जिले के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी। 9. यातायात पुलिस की कार्यवाही यातायात पुलिस के द्वारा शहर में हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस के द्वारा सड़कों पर नो पार्किंग में चौपहिया वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही हैं इसी क्रम में आज यातायात डीएसपी सुदेश सिंह के द्वारा कार्यवाही की गई। 10. जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया तालाब का निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा परासिया जनपद के ग्राम खिरसाडोह और मायाबाड़ी ग्राम पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत के तालाबों के गहरीकरण का निर्देश संबंधित सचिव को दिया है। 11. आदिनाथ जिनालय में शांति विधान श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा बाल ब्रह्मचारी संवेगी केशरीचन्द धवल के उपकार स्मरण निमित्त चार दिवसीय ज्ञान वैराग्य संगोष्ठी सभा का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में आज आदिनाथ जिनालय गोल गंज में श्री शांति विधान का आयोजन किया गया।