1. हमें कांग्रेस ने नहीं हमारी कमी ने चुनाव हराया : कमल पटेल प्रभारी मंत्री ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा हार के कारणों की हो रही समीक्षा, 2 नकुलनाथ पर गिरीराज का कटाक्ष पहले अपनी विरासत बनाएं फिर करेंगे बात 3 बुद्धिजीवी वर्ग,व्यापारी और प्रतिष्ठित नागरिकों से मंत्री ने मांगे सुझाव होटल द करण में हुआ सम्मेलन 4 कांग्रेस ने की जयंती पर राजीव गांधी को याद संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक 5 छोटी बाजार में रही जन्माष्टमी की धूम गोविंदाओ की टोली ने फोड़ी मटकी सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने नगर पालिक निगम चुनाव में भाजपा की हार होने पर कहा कि निगम चुनाव हम हारे हैं। हमें कांग्रेस ने हराया नहीं है। हम हमारी कमी के कारण हारे हैं। हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है। इस बार सातों विधानसभा और छिंदवाड़ा लोकसभा हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कई योजनाएं चला रहे हैं लेकिन विकास के नाम पर चुनाव नहीं जीता जाता। पार्टी का संगठन, नेतृत्व और परिस्थितियां इनका भी अहम रोल होता है। 11 जनपद पंचायत में 6, 26 जिला पंचायत में 12 और तीनों नगर पालिका चुनाव भाजपा जीती है। इस पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज मंत्री गिरिराज सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की।जिसमें केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले की लोकसभा चुनाव के लिए मैं आता रहूंगा। आज गेस्ट आर्टिस्ट्स हूँ। मेन आर्टिस्ट कमल पटेल है। छिंदवाड़ा की तुलना थाईलैंड से करने पर उन्होंने कहा कि मैंने यह कहा था कि छिंदवाड़ा में वह ताकत है कि देश में चिरौंजी का सबसे बड़ा हब छिंदवाड़ा बन सकता हैं। सांसद नकुल नाथ को भी उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए इशारों ही इशारों में तंज कसा उन्होंने कहा कि वे पहले अपनी विरासत बना ले। कांग्रेस डूबती नाव में इस बार खत्म हो जाएगी। स्थानीय करन होटल में जिला छिंदवाड़ा के बुद्धिजीवी वर्ग, सहकारिता, व्यापारी संगठन एवं प्रतिष्ठित नागरिकों का सम्मेलन हुआ। जिसमें केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी ने किया । कार्यक्रम में मंत्री द्वय द्वारा उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग, सहकारिता, व्यापारी संगठन एवं प्रतिष्ठित नागरिकों से सुझाव लिए गए एवं केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं की जानकारी भी दी गई । स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आज आधुनिक भारत के निर्माता और संचार क्रांति के जनक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी छायाचित्र पर फूल माला व पुष्पगुच्छ अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा देश को दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही स्थानीय राजीव भवन में आज संगठनात्मक चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त छिन्दवाड़ा जिले के डी.आर.ओ. (जिला निर्वाचन अधिकारी) विराज महापात्रा की मौजूदगी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की गई। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन की महत्वपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया बांके बिहारी की बाल लीला को समर्पित दही-हंडी उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के दिन जिले भर में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कोराना काल के दो साल बाद शहर में गोविंदा आला रे...मच गया शोर सारी नगरी जैसे गानों की धूम रही। छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें गोविंदाओ की टोली ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार को देर शाम छोटा बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना मंदिर समिति के द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान कृष्ण को भोग लगाया और उनकी विधिवत पूजा अर्चना की। भगवान श्री कृष्ण के सुंदर भजनों की प्रस्तुति मंदिर में हुई। जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा लॉन में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह चल रही है। कथा के पांचवे दिन कथा व्यास पीठ पर देवी पूजा किशोरी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन किया गया। उन्होंने अपनी कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं, योगमाया,यशोदा मैया का प्रेम और कृष्ण की माखन लीला का वर्णन किया।श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रुप में आज डॉ चित्रलेखा ठाकुर,डॉ प्रभु दयाल साहू, हर्षा बनोदे, सुनीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के साथ प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने छिन्दवाड़ा शहर के खजरी रोड पर स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया । इस दौरान राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू व कन्हईराम रघुवंशी, संतोष पारिख, संतोष जैन व अन्य जनप्रतिनिधि भी साथ में थे । शहर में वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता की समस्यायों को हल करने एक नई पहल शुरू हो गयी है,इसी क्रम में विगत कई महीनों से खजरी रोड स्थित रेल्वे क्रासिंग में निर्माणाधीन आरओबी के दोनों ओर की सर्विस रोड से होने वाली जनता की परेशानियों को देखते हुये आज पार्षद दल के नेता पंडित राम शर्मा , जलप्रदाय सभापति प्रमोद शर्मा,सांसद प्रतिनिधि मनोज सक्सेना,सांसद प्रतिनिधि अभिषेक वर्मा सहित कांग्रेस सदस्यों ने नगरनिगम प्रोजेक्ट इंजीनियर को सर्विस रोड से आमजनता को होने वाली समस्या एवं बड़ी दुर्घटना की संभावनाओं से अवगत कराया और निर्देशित किया कि तुरंत मेंटेनेन्स कार्य किया जाये। राष्ट्रीय हिंदू सेना और बजरंग दल के द्वारा संयुक्त रुप से सिनेमाघरों में पहुंचकर फिल्म लाल सिंह चड्डा का विरोध प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया कि फिल्म के अभिनेता आमिर खान के द्वारा धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जाता है। इस कारण फिल्म का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। श्री राधा कृष्ण मंदिर नरसिंहपुर नाके में यादव महासभा के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए गए। जिसमें समाज के बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। अमरवाड़ा के पास पिपरिया राजगुरु राधे कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश संत पुजारी संघ के जिलाध्यक्ष पंडित सुनील तिवारी, पंडित संजय शर्मा, पंडित मोनू दुबे, पंडित कन्नू तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।