व्यापार
06-Nov-2020

1 मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 553 अंक ऊपर 41,893 पर और निफ्टी 143 अंक ऊपर 12,263 पर बंद हुआ। आज बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 485 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंड टेबल को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के निवेशकों से बातचीत की। निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत उनके निवेश के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ जगह है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपको विश्वसनीयता के साथ रिटर्न चाहिए, तो भारत सही जगह है। अगर आपको लोकतंत्र के साथ मांग चाहिए, तो भारत सही जगह है। अगर निरंतरता के साथ स्थिरता चाहिए, तो भारत निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। पीएम ने कहा कि भारत में कॉर्पाेरेट टैक्स न्यूनतम में से एक है। 3 रियल सेक्टर सहित तमाम क्षेत्रों में शामिल गोदरेज समूह अब एक नए सेक्टर में उतर रहा है। कंपनी हाउसिंग सेक्टर सहित अन्य सेगमेंट को फाइनेंस देगी। इसके लिए उसने गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस नाम से नई कंपनी बनाई है। इसकी लांचिंग दिवाली से ठीक पहले 10 नवंबर को हो सकती है। कंपनी ने हाउसिंग फाइनेंस के नए चेयरमैन के रूप में पिरोजशा गोदरेज को नियुक्त किया है। 4 नोकिया के राइट्स वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर पुराने फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। जर्मन साइट विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नोकिया के पुराने और पॉपुलर फोन नोकिया 8000 और नोकिया 6300 को फिर लॉन्च करेगी। हालांकि, ये नए मॉडल 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि नोकिया के बेहद पॉपुलर हैंडसेट रहे हैं। यह जानकारी टीलिया की उस रिपोर्ट पर आधारित है, जिसमें वाई-कॉलिंग सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट को शेयर किया गया था। 5 दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आम्रपाली ग्रुप के डायरेक्टर अनिल शर्मा और शिव प्रिया के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी फ्लैट की डिलिवरी न देने के मामले में की गई है। इस मामले में साल 2019 में ईओडब्ल्यू के पास केस दर्ज की गई थी। 6 शेयर बाजार पूरे में तेजी का दौर है लेकिन देश में फार्मा सेक्टर के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम गिर गया है। ग्लैंड फार्मा का 6,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। हैदराबाद की इस कंपनी का मालिकाना हक चीन की शंघाई फोसुन फार्मा के पास है। 7 बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितंबर को खत्म हुई वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक बढ़कर 543 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 257 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर 2020 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,478 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 12,062 करोड़ रुपये थी। 8 दिल्ली में सरकार ने आगामी 7 से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखे बेचने और जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस वजह से दीपावली पर आतिशबाजी नहीं हो पाएगी। सरकार के फैसले से पटाखा कारोबारियों के होश उड़ गए हैं। दिल्ली फायर वर्क्स ट्रेडर्स असोसिशन के प्रेसिडेंट राजीव जैन का कहना है कि दीपावली से हफ्ते भर पहले पटाखों पर अचानक बैन लगने से ट्रेडर्स को करोड़ों रुपयों का नुकसान होना तय है। 9 नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग को म्यूचुअल फंड्स यूपीआई ऑटोपे के लिए मंजूरी दे दी है। यह देश का पहला ब्रोकरेज हाउस है, जिसे एनपीसीआई ने म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अनुमति दी है। अपनी तरह की इस पहली सुविधा ने ई-मैनडेट ऑथेंटिकेशन के समय को घटाकर एक मिनट से भी कम कर दिया है। इसके साथ ही इसकी प्रक्रिया को भी सरल बना दिया है। इसके साथ ही इसने ई-मैनडेट ऑथेंटिकेशन की लागत भी खत्म कर दी है। 10 वॉट्सऐप ने आज से देश में अपनी पेमेंट सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार शाम को ही वॉट्सऐप को पीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दी है। वॉट्सऐप फेसबुक की सब्सिडियरी कंपनी है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस 10 क्षेत्रीय भाषाओं के वॉट्सऐप वर्जन में उपलब्ध होगी। जकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। वॉट्सऐप के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।


खबरें और भी हैं