क्षेत्रीय
11-Oct-2019

मेगास्टार अमिताभ बच्चन 77 साल के हो गए हैं. । जिसको लेकर पूरे देश में अमिताभ के फैंस ने उनका जन्मदिन मनाया इसी क्रम में राजधानी भोपाल में बिग फैंस सेवा समिति ने भी केक काटकर और फूलों की रंगोली बनाकर उनका जन्मदिन बताया । समिती के अध्यक्ष गौरीशंकर मालवीय ने मालवीय भवन में बिग बी का जन्मदिन मनाया साथ ही जीएसबी ग्रुप ने उनके नगमों की शानदार प्रस्तुति दी ।


खबरें और भी हैं