क्षेत्रीय
जोरदार बारिश से सड़कों पर बहने लगा तेजी से पानी बहते पानी में कहीं गिरी खड़ी बाइक तो कहीं पर पानी में फिसलती बाइक पकड़ते दिखे युवक तो कहीं पर दुकानों में घुसा पानी सीहोर जिले की आष्टा तहसील में बीती रात हुई घंटे 2 घंटे की जोरदार बारिश के बाद सड़कों पर बहते पानी के बहाव में बाइक बहती नजर आने लगी युवक बाइक को पकड़े हुए नजर आए तो कहीं सड़क पर बेहते पानी में गिरती पड़ती नजर आई मोटरसाइकिले आपको बता दें कि नगर के बुधवारा रोड पर ऐसा नजारा कई बार देखने को मिलता है यहां पर तो थोड़ी सी बारिश से ही सड़कों पर तेजी से पानी बहने लगता है कल भी गुरुवार की शाम कुछ ऐसा ही हुआ जिस का नजारा कुछ तरह से नजर आया रा