क्षेत्रीय
23-Jun-2020

1 कुल फीस और ट्यूशन फीस को लेकर अभिभावकों और निजी विद्यालय प्रबन्धन के बीच खींचतान अब भी जारी है। एक तरफ जहा अभिभावकों में फीस को लेकर असमंजस बना हुआ है, वही दूसरी तरफ निजी विद्यालय और जिला शिक्षा विभाग फीस को लेकर अपना व्यू साफ कर चुके है। निजी विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि वे लॉक डॉउन के समय का सिर्फ ट्यूशन फीस हिनले रहे है, जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि पोर्टल में सभी स्कुलो की फीस अपलोड कर दी गयी है इसके अनुसार ही फीस ली जा सकती है लेकिन अभिभावकों की मूल समस्या जस की तस है,, उंन्होने बताया कि लाक डॉउन में उनका व्यापार व्यवसाय ठप था, और वैसे भी हर साल वे छुट्टियों की भी फीस दिए है आज जब उन्हें आर्थिक संकट है तो स्कूल 2-3 माह की फीस क्यो नही माफ कर सकते। जबकि स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि उनके भी कई खर्च है, कर्मचारियों को ऐसे वक्त में भी वेतन दिया गया। और वे भी सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले रहे है। सभी अपनी अपनी जगह खुद को सही ठहरा रहे है पर एक नई समस्या ने ट्यूशन फीस के रूप में जन्म ले लिया है वह यह कि आज से पहले किस स्कूल की कितनी ट्यूशन फीस थी यह न शिक्षा विभाग के मान्यता विभाग को जानकारी है, न ही अभिभावकों को और स्कूल प्रबंधन यही कह रहा है कि जो आज है वही पिछले साल भी थी। 2 50 प्रतिशत कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं ठीक, और होम कोरंटाइ सेंटर एवं घर जा चुके हैं। भले ही जिले में कोरोना से प्रभावितों का आंकड़ा 43 पहुंच गया हो लेकिन राहत की खबर यह है कि इनमे से 21 अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं दो की मौत के बाद 20 कोरोना पाजिटिव जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में समुचित उपचार प्राप्त कर रहे हैं। अधिकारियों क ी माने तो यहां स्प्रेड की स्थिति नहीं है जो भी कोरोना पाजिटिव डिटेक्ट हो रहे हैं वे बाहर के ही है और सभी अलग अलग है एक दूसरे से संक्रमित होते हुए संख्या बढ़ाने वाली स्थिति फिलहाल छिंदवाड़ा में नहीं है। जानकारी के अनुसार 15 क्षेत्र कं टेनमेंट एरिया में घोषित हैं, और 64 सैंपल जांच लंबित है। 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गनिर्देशन में जिले में मनरेगा योजना के अंतर्गत नित नये आयाम हासिल किये जा रहे है और छिन्दवाड़ा जिला रोजगार सृजन एवं रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में अग्रणी जिलों में शामिल है । गत एक माह से श्रमिकों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है तथा इस एक माह के दौरान जिले में 2 लाख 19 हजार 31 श्रमिकों को 41.52 लाख मानव दिवस रोजगार प्रदान किया गया है। साथ ही मनरेगा योजना में नैनो आर्किड के अंतर्गत हितग्राहियों की आजीविका को भी सशक्त बनाया जा रहा है । 4 कोतवाली थाना अंतर्गत सोमवार को झीलपुरा में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में पीडि़त पक्ष ने कोतवाली पुलिस पर एफआईआर में मनमानी करना और अन्य अधिकारी-कर्मचारी के सहयोग से थाने में महिलाओं के विरूद्ध अपराधिक गतिविधी करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए घायल हुए पीडि़त पक्ष जो अस्पताल में भर्ती है मंगलवार को एम्बूलेंस के माध्यम से एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। 5 छिन्दवाड़ा बिजलीं विभाग मे इन दिनों मीटर रीडरों के भुगतान और उपभोक्ताओं के बिजलीं बिल का मुद्दा छाया हुआ है। जब लॉक डॉउन हुआ तो पूरे देश मे , पुलिस, प्रेस, डॉक्टर, भोजन वितरण करने वाले, सरकारी अधिकारियों, किराना ,मेडिकल और हो डिलीवरी करने वालो से काम लिया गया। लेकिन मीटर रीडरों को विद्युत कम्पनी वालो ने घर बैठा दिया । जिसके कारण आज बिजलीं विभाग को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, एक तो मीटर की रीडिंग 2-3 महीने में होने के कारण उपभोक्ता लाभ के दायरे से बाहर हो गए तो दूसरी ओर मीटर रीडरों को भी 2 महीने के भुगतान से वंचित कर दिया गया। जबकि विभाग चाहता तो मीटर रीडर घर घर जाकर, घर के बाहर लगे मीटर से बिना किसी को स्पर्श किये ही हमेशा की तरह फ़ोटो खींचकर रीडिंग ले सकते थे,, 6 भाजपा कार्यालय में आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया बलिदान दिवस में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोपली, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर सहित समस्त वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित थे 7 केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूर्ण होने पर भाजपा पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चला रही है इसी क्रम में छिंदवाड़ा में वार्ड नंबर 41 में आज भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में युवा नेता अंकित शुक्ला रोहित पॉपली और वार्ड पार्षद द्वारा घर-घर जाकर मोदी सरकार के 1 साल की उपलब्धियों को लेकर पर्चे बांटे गए ब्रेक 8 मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी जिससे अधिकारियों और प्रशासनिक अमले को लोगों की समस्याएं बताई जा सके और त्वरित कार्रवाई हो 9 मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा में वरिष्ठ खिलाड़ियों ने नगर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए ओलंपिक स्टेडियम में सरकार द्वारा कोरोनावायरस गए नियमों का पालन कराते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान किया इस अवसर पर खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत अहिरवार खेल अधिकारी मुकेश सोनी अजय ठाकुर डॉ अनिल जैन जावेद खान और राकेश चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे 10 जुन्नारदेव में भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों से जुन्नारदेव क्षेत्र के उपभोक्ता एवं वितरक ऑनलाइन रूबरू हुए। कार्यक्रम का संचालन जबलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विष्णु हरि कृष्णन , विक्रय अधिकारी प्रशांत बन्ने एवं जुन्नारदेव अभिलाषा गैस एजेंसी डीलर आकाश वर्मा के साथ नगर के अनेकों उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन मीटिंग में भाग लेकर भारत गैस द्वारा उपभोक्ता को दी जाने वाली सुविधाओं सुरक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।वहीं कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं ने भी अपनी बात अधिकारियों से साझा की। 11 जुन्नारदेव में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया। इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय पोस्ट की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि दर्शन मिगलानी-पूर्व जिला महामंत्री शंकर सेन-सुनील नामदेव-पार्षद सोनिया कुम्बरे-जितेंद्र सुर्यवंशी-सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 12 छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के द्वारा लॉक डॉउन के समय ठप हुए काम के कारण घर मे बैठे लाखो परिवारों को दीनदयाल रसोई के माध्यम से व्हर बैठे भोजन पहुचाया गया था । संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि इस कार्य की पूरी जिम्मेदारी पूर्व अध्यक्ष आशुतोष डागा में निभाई जिनका सम्मान संघ का गौरव बढ़ाने एवं किए गए लोक कल्याण के कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उईके जी के हाथों किया गया । 13 जिला जेल के पास की कीमती जमीन पर फल फूल बाजार शिफ्ट करने के बाद भी टाउन हॉल पोस्ट ऑफिस क्षेत्र को सड़क किनारे लगने वाली दुकानों से निजात नहीं मिल सकी लगातार शिकायतों और अतिक्रमण की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को नगर निगम राजस्व विभाग की टीम ने दोबारा लगने वाले फलों के ठेले को हटाने की कार्रवाई की बताई जा रही दर्जन भर से ज्यादा ठेले हटवाए गए/ 14 पर्यावरण को बचाने आज पेड़ पौधे की आज सख्त जरूरत है,पेड़ पौधे रहेंगे तो पर्यावरण शुद्ध रहेगा, और हम सब सुरक्षित रहेंगे,सौसर छेत्र अन्तर्गत सिलेवानी परिक्षेत्र के खुटामा नर्सरी में वन विभाग बीज डालकर पौधे को बहुत मेहनत के साथ तैयार करते हैं, मीडिया की एक टीम आज वन विश्राम गृह खुटामा पहुंची और छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक नर्सरी में बीज रोपण करके पौधे कैसे तैयार किये जाते हैं,यह सब जानकारी वहां के नर्सरी प्रभारी- एन. के. इवनाती से प्राप्त की। उंन्होने बताया कि यहां नर्सरी को बहुत ही अच्छे से तैयार की है, 15 जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के नेतृत्व मे छात्र छात्राओ ने छत्तीसगढ की राज्यपाल अनुसुईया उईके को ज्ञापन सौपा-जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया की सतपुड़ा ला कालेज के 13 विधार्थियो को 9 वे सेम मे एक विषय मे एटेकिटी आई थी इनकी परीक्षा दिसंबर 2019 में हुई परीक्षा के समय कालेज के प्रिंसिपल के निर्देशानुसार इन छात्र छात्राओ ने आफ लाईन फॉर्म भरा था जबकि बाकी छात्र छात्राओ ने परीक्षा का आन लाईन फॉर्म भरा, आन लाईन वाले छात्र छात्राओ का रिजल्ट विश्वविधालय द्वारा घोषित किया गया जबकि आफ लाईन वाले छात्र छात्राओ का नही जबकि इन छात्र छात्राओ का 10 वा सेम क्लियर हो चुका है कालेज की लापारवाही के कारण इन 13 छात्र छात्राओ का भविष्य खतरे मे है राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी से इस संबंध मे विनीता परतेती रेखा बेलवंशी द्वारा उचित कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं सतपुड़ा ला कालेज की छात्राओं ने इसी संबंध में कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा और उचित कार्य़वाही की मांग की है ।


खबरें और भी हैं