पीएम मोदी के बयान के बाद क्यों होने लगी पठान की चर्चा? शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक क्लिप वायरल हो रही है. उन्होंने संसद में अपने भाषण के दौरान कहा- श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं. पीएम की इस बात को लोग पठान मूवी से जोड़ रहे हैं. करण कुंद्रा ने अजान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में रोका करण कुंद्रा अपने नए शो तेरे इश्क में घायल को प्रमोट कर रहे थे तभी उन्होंने अजान की आवाज सुनी और प्रेस कॉन्फ्रेंस को कुछ देर के लिए रोक दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग अजान के लिए दो मिनट रुक जाते हैं फिर सभी लोग कुछ देर के लिए शांत हो गए। करण का ये जेस्चर लोगों को बहुत पसंद आया हैं। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैन के इस बिहेवियर से सारा अनकम्फर्टेबल हो गई एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अचानक से उनके पास एक फैन आती है जो उनके साथ हाथ मिलाती है और फिर जाते-जाते सारा के गले के पास अपना हाथ लेकर चली जाती है। फैन के इस बिहेवियर सारा अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं लेकिन वो उसे कुछ नहीं बोलती हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू की एंट्री नीतीश तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने से पहले मेरी डोली मेरे अंगना में नजर आए थे. टीवी इंडस्ट्री में नीतीश का यह एक बहुत बड़ा ब्रेक हो सकता है क्योंकि पिछले 14 सालों से यह शो ऑडियन्स का नंबर वन शो बना हुआ है.