क्षेत्रीय
14-Jul-2023

जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समाज मौन रैली निकालकर सौंपेगा ज्ञापन पानी पीने के बाद मगरदर्रा स्कूल के १० बच्चे हुये बीमार जिला अस्पताल में कराया भर्ती पटवारी भर्ती परीक्षा में हुये घोटाले के विरोध में सड़क पर उतरे युवा कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य १०८ श्री कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को सुबह से १२ बजे तक जैन समाज के द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर सुबह १० बजे महावीर भवन से मौन रैली निकालकर कलेक्टे्रट पहुंच आरोपियों को कड़ी सजा दिये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति व कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। इस संबंध में दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुशील जैन व अभय सेठिया ने शुक्रवार को श्री पाश्र्वनाथ जैन भवन में पत्रकारा वार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की ५ जुलाई को आरोपियों ने अपहरण कर उन्हें मारने करंट लगाया जिससे भी उनकी मौत न होने पर शरीर के अंग-अंग काटकर नृशंस हत्या की गई। जिससे पूरे देश के जैन समाज के आक्रोश व्याप्त है। जैन संत व मुनि जो जान बूझकर चींटी की हत्या नहीं करता लेकिन उन संत व मुनियों की इस तरह निर्मम हत्या किये जाना जघन्य पाप है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिये दोषियों को कड़ी सजा दी जाना चाहिए। परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा के शासकीय एकीकृत माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका हेमलता ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब १०.३० बजे स्कूल में प्रार्थना के समय एक छात्रा स्वाति चक्कर आने से गिर गई। जिसके कुछ देर बाद अन्य बच्चों को चक्कर आने लगा व तबियत बिगड़ गई। जिससे उनके पालकों को सूचना दी और सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया। वहीं बच्चों ने बताया कि स्कूल के नल का पानी पीने के बाद चक्कर आने लगा व तबियत बिगडऩे लगी। बच्चों की एक साथ तबियत खराब होने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर सीएमएचओ तहसीलदार व सीएसपी सहित शिक्षा विभाग की भी टीम स्कूल पहुंचकर इस बारे में जानकारी ली गई। बच्चों के बीमार होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। गत दिवस पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें भाजपा विधायक के कॉलेज से ही १० में से ७ बच्चे टॉपर होने पर परीक्षा में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर के युवाओं द्वारा पटवारी परीक्षा में घोटाला को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी बालाघाट नगर में सुबह ११ बजे पटवारी की परीक्षा देने वाले युवाओं व विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं एवं कोचिंग संचालकों ने सिविल लाईन स्थित सभा मंच के सामने एकजुट होकर रैली निकालकर जमकर नारेबाजी कर कलेक्टे्रट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर राहुल नायक को ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश में ग्रुप 2 व ग्रुप 4 पटवारी पटवारी भर्ती परीक्षा में हुये घोटाले की सीबीआई जांच कराने व पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व कोचिंग संचालक उपस्थित रहे। पटवारी चयन परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उसमें आई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुये पटवारी चयन परीक्षा को व्यापम टू घोटाले की संज्ञा दी है। मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक के कॉलेज में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के ७ बच्चों का पटवारी में चयन होने को एक बड़ा घोटाला बताया है। इसके अलावा रामपायली थाने में एक पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बदसलूकी व आदिवासी छात्रा के लापता होने के मामले को लेकर भी चर्चा की गई।


खबरें और भी हैं