रेहटी थाना अंतर्गत वन परिक्षेत्र लाडकुई की बीट सिराली वन क्षेत्र विलन बेदरा में करीब 6 दिन से लापता 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव सागौन के पेड़ से लटका मिला। जानकारी के अनुसार पलासपानी निवासी जियालाल कटारे उम्र 65 वर्ष रविवार को घर से कहीं चला गया था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाना रेहटी में दर्ज कराई थी। वही दोपहर में वन क्षेत्र में बीट कटाई के दौरान मजदूरों को जियालाल का शव सागौन के पेड़ पर लटका दिखा। जिसकी सूचना मजदूरों द्वारा चौकी लाडकुई को दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोष्ट मार्टम के लिए भेजा गया। वही परिजनों का कहना है कि जियालाल का कुछ दिन पूर्व ही ऑपरेशन होने के कारण उनका मानसिक रूप से ठीक नहीं था।