राष्ट्रीय
16-Aug-2019

1 परमाणु हमले को लेकर बदल सकते हैं अपनी नीति - रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. पोखरण पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी नीति रही है कि हम परमाणु हथियार का पहले प्रयोग नहीं करेंगे. लेकिन आगे क्या होगा, यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है. 2 70 दिन में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया - गृहमंत्री हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राज्य के ष्जाट लैंडश् जींद में चुनावी रैली करने पहुंचे। यहां शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा कि जो काम कांग्रेस सरकार 70 साल से नहीं कर पाई, मोदी सरकार ने वह 70 दिन में कर दिखाया 3 पी. चिदंबरम ने की पीएम मोदी के भाषण की तारीफ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस भाषण में मोदी की तीन घोषणाओं का स्वागत होना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि छोटा परिवार और प्लास्टिक बैन को जन अभियान बनाना चाहिए। 4 पूर्व वित्त मंत्री जेटली की हालत नाजुक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हालचाल जाना। पूर्व वित्त मंत्री जेटली 9 अगस्त से एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं। राष्ट्रपति की विजिट के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि जेटली की हालत नाजुक है। 5 घाटी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के करीब दो हफ्ते बाद राज्य में हालात सामान्य हुए हैं। राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में सोमवार से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन को भी चालू कर दिया जाएगा। 6 अयोध्या विवाद - विवादित स्थल के स्तंभों पर देवी-देवताओं के चित्र मिले सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच में रोज सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को पक्षकार रामलला विराजमान के वकील सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि विवादित स्थल के स्तंभों पर हिंदू देवी-देवताओं के कई चित्र मिले। वैद्यनाथन ने कोर्ट को विवादित जगह की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए कमिश्नर की रिपोर्ट भी पढ़कर सुनाई। 7 आजम खान के बेटे के रिजॉर्ट की दीवार ढहाई गई जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें हड़पने के मामले में सपा सांसद आजम खान पर 27 केस दर्ज हैं। अब जिला प्रशासन ने सपा सांसद के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सिंचाई विभाग ने अब्दुल्ला के मालिकाना हक वाले हमसफर रिजॉर्ट की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया। 8 कोलकाता में बिजली गिरने से एयरपोर्ट पर संचालन बाधित देश में इन दिनों अलग-अलग इलाकों में बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बाधित हो गया है.भारी बारिश के चलते कोलकाता हवाई अड्डे पर आने वाले चार विमानों को रोका गया है. 9 रवि शास्त्री को मिला 2 साल का एक्सटेंशन क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल ने शुक्रवार शाम ऐलान किया कि रवि शास्त्री ही 2021 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे। मुंबई में कपिल देव की अगुआई वाली क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल 6 शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। 10 मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए बाजार एशियाई बाजारों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से मिले सकारात्मक संकेतों के बदौलत भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 38 अंकों की तेजी के साथ 37,350 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 11,047.80 अंकों पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं